Udham Singh Nagar Road Accident: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज में सोमवार को स्कूली छात्राओं को ले जा रही एक बस और एक ट्रक की आमने-सामने भिडंत में एक छात्रा समेत दो लोगों की मौत हो गयी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शाम करीब साढे़ चार बजे हुए इस हादसे में 30 से अधिक घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये. सितारगंज के उपजिलाधिकारी तुषार सैनी ने बताया कि हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर सिसईयां के समीप हुआ जब बाल दिवस के अवसर पर किच्छा के सुधि वैधराम स्कूल की बस नानकमत्ता साहिब में पिकनिक मनाने के बाद छात्राओं और स्कूल कर्मचारियों को लेकर वापस आ रही थी.
22 छात्राओं की हालत गंभीर
अधिकारियों ने बताया कि बस में 51 छात्राएं और स्कूल के 07 कर्मचारी सवार थे. यात्रा के दौरान बस सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक से टकरा गई. टक्कर लगने से बस पलट गई और उसके परखचे उड़ गए और 14 वर्षीय एक छात्रा और 35 वर्षीय एक शिक्षिका की मृत्यु हो गयी. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. घायल छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 22 छात्राओं की हालत गंभीर बताई जा रही है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज की चिकित्सक डॉ. अभिलाषा पाण्डेय ने बताया कि 22 छात्राओं की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें उच्च स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है जबकि पांच-छह अन्य लोगों का वहीं उपचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुटटी दे दी गयी.
मुख्यमंत्री ने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उसकी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजा घोषित किया है. धामी ने एक ट्वीट में कहा कि सरकर मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये का मुआवजा देगी और घायलों को निशुल्क उपचार उपलब्ध कराएगी.