Udham Singh Nagar: सितारगंज सेंट्रल जेल में 67 मोबाइल मिलने से हड़कंप, जेल अधीक्षक पर होगी कार्रवाई
Uttarakhand News: उधमसिंह नगर के सितारगंज सेंट्रल जेल में 67 मोबाइल मिलने के बाद से खलबली मची गई. सितारगंज जेल में ही कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे पीपी भी सजा काट रहा है.
![Udham Singh Nagar: सितारगंज सेंट्रल जेल में 67 मोबाइल मिलने से हड़कंप, जेल अधीक्षक पर होगी कार्रवाई Udham Singh Nagar Sitarganj Central Jail caught 67 mobiles jail superintendent got punishment ann Udham Singh Nagar: सितारगंज सेंट्रल जेल में 67 मोबाइल मिलने से हड़कंप, जेल अधीक्षक पर होगी कार्रवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/2cad170b9403c524afb4cef2c17e9dcb1662818329238122_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sitarganj Central Jail: उधमसिंह नगर (Udham Singh Nagar) के सितारगंज सेंट्रल जेल में 67 मोबाइल मिलने के बाद से खलबली मची गई. सितारगंज जेल में ही कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे पीपी भी सजा काट रहा है. इस मामले में कई लोगों पर कार्रवाई हो सकती है. जिले के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने डीएम युगल किशोर पंथ से सरकार को रिपोर्ट भेजने की बात कही.
कुल 67 मोबाइल मिले
सितारगंज सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था बेहद मजबूत मानी जाती है. ऐसे में जेल में कैदियों तक ना सिर्फ मोबाइल पहुंच गए बल्कि वे मोबाइल का इस्तेमाल भी करते थे. इस्तेमाल करने के बाद ने मोबाइल को बैरक के पास गड्ढे के नीचे दबा देते थे. 7 सितंबर की आधी रात को जेल टीम को बैरकों के आसपास खुदाई में 60 मोबाइल मिले थे जिस पर अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज कराया गया था. इसके बाद 9 सितंबर को जिला पुलिस प्रशासन की छापेमारी में 7 और मोबाइल बरामद हुए.
जेल से कुल 67 मोबाइल मिलने को कृषि मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने गंभीर माना है. गणेश जोशी ने कहा कि जेल अधीक्षक पर कार्रवाई करने के लिए डीएम से सरकार को रिपोर्ट भेजने की बात कही. शासन में रिपोर्ट भेजने के बाद जेल अधीक्षक पर कार्रवाई की जाएगी. सेंट्रल जेल में 3 दिन में दो बार कुल 67 मोबाइल मिलने के बाद दो केस दर्ज किए गए. पुलिस बरामद मोबाइलों की डिटेल खंगाल रही है ताकि पता चल सके कि मोबाइल का इस्तेमाल किन-किन कैदियों ने किया.
एसएसपी ने ये जानकारी दी
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी हाल ही में जेलर के औचक निरीक्षण में 60 मोबाइल फोन मिले थे. ये बहुत ही गंभीर विषय था इसलिए डीएम और डीआईजी ने एक विशिष्ट टीम बनाई थी. जिसमें पुलिस की टीम, बीडीएस की टीम, एसओजी की टीम, सर्विलांस की टीम ट्रैकर डॉग स्क्वायड सभी ने एक व्यापक चैकिंग अभियान चलाया था. इस अभियान में कुल 7 मोबाइल फोन अतिरिक्त पाए गए जिसके बाद इन सबको दाखिल कर दिया गया. उन्होंने कहा कि पहले भी जो जेलर की चेकिंग में एफआईआर हुई है कल 9 सितंबर वाली कार्रवाई में भी एफआईआर कर दी गई. अब उन सबकी टेक्नीकल जांच होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि विस्तृत पूछताछ के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)