Uttarakhand Jail News: उधम सिंह नगर जिले के  सितारगंज केंद्रीय कारागार से उम्रकैद की सजा पाए कैदी के फरार होने की खबरें आ रही हैं. जेल से कैदी के फरार होने की खबर से पुलिस महके में हड़कंप मच गया. सूचना पर सितारगंज जेल पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.वही कैदी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन भी किया है. रुद्रपुर के एसपी सिटी मनोज कत्याल के द्वारा बताया गया कि सितारगंज केंद्रीय कारागार से उम्र कैद का कैदी जरनैल सिंह पुत्र बंजारा सिंह निवासी बीचई थाना नानकमत्ता फरार हो गया है.


बताया जा रहा है कि जरनैल सिंह 1995 में दर्ज मुकदमे में उम्र कैद की सजा काट रहा था. अभी जरनैल सिंह के द्वारा 4 साल 10 माह की सजा पूरी की गई थी और आज खुली जेल में खेतों में काम करते समय जरनैल सिंह फरार हो गया. जेल प्रसाशन की सूचना के बाद उधम सिंह नगर जनपद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वही जरनैल सिंह की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस टीम के द्वारा शहर में नाकाबंदी करने के साथ ही बॉर्डर पर भी चेकिंग अभियान चलाया और गिरफ्तारी के प्रयास किए गए.हालांकि अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई. अब पुलिस टीमों के द्वारा सीसीटीवी कैमरो को खंगाला जा रहा है.


ड्रोन से जंगलों में हो रही है छानबीन


इसके अलावा निकटवर्ती पुलिस थानों को भी फरार कैदी के बारे में सूचना दी गई है. बता दें कि जेल के चारों तरफ जंगल है और जेल प्रशासन ने फरार कैदी की सूचना एवं उसकी तस्वीर वन विभाग को भी भेज दी हैं. साथ ही फोटो और सारी जानकारी सभी निकटवर्ती रेंज, किशनपुर, बाराकोली और रंसाली के वन क्षेत्राधिकारियां को भी दे दी गईं. अब पुलिस जंगलों में फरार कैदी की ड्रोन कैमरे से खोजबीन कर रही है. मामले में जेल अधीक्षक अनुराग मलिक का कहना है कि फरार कैदी सफेद कुर्ता पायजामा पहने हुए है और सिर पर सफेद-काले रंग की पगड़ी बांधे हुए है.


ये भी पढ़ें:


Ayodhya News: रामलला के पुजारियों और सेवादारों को बड़ा तोहफा, मिलेंगी सरकारी कर्मचारियों जैसी सुविधाएं