Udham Singh Nagar: 10 लाख के चरस के साथ पकड़ा गया तस्कर, चंपावत से कम दाम में लाकर करता था तस्करी
उधमसिंहनगर जनपद के पुलभट्टा थाना पुलिस ने लाखों की चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पहाड़ी जनपद से चरस की खेप लाकर जिले के आलावा यूपी के बरेली में भी सप्लाई करता था.
Udham Singh Nagar News. उधमसिंहनगर जनपद के पुलभट्टा थाना पुलिस ने लाखों की चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पहाड़ी जनपद से चरस की खेप लाकर जिले के आलावा यूपी के बरेली में भी सप्लाई करता था. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
चरस की कीमत 10 लाख रूपये
बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रुपए आकी जा रही है. पुलभट्टा थाना पुलिस ने एक किलो से अधिक चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी चंपावत से कम दाम पर चरस ला कर जनपद में सप्लाई करता था.
गश्त के समय दिखा संदिग्ध युवक
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की देर शाम थाना पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी रेलवे क्रॉसिंग के पास एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया. शक होने पर जब युवक की तलाशी ली गई तो आरोपी के पास एक किलो तीन सौ ग्राम चरस बरामद हुई. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मुकेश कुमार उर्फ गौतम निवासी ग्राम बरी बताया है.
बरेली में भी सप्लाई करता था चरस
उसने पुलिस को बताया कि वह चरस की खेप चंपावत जनपद के मंगललेख थाना पाटी निवासी राम सिंह से लाकर जनपद के अलावा बरेली में भी सप्लाई करता है. पकड़ी गई चरस की खेप की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
मालूम हो कि हाल ही में पुलभट्टा थाना पुलिस ने चरस तस्करी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को चेकिंग के दौरान पकड़ा था. पुलिस ने बताया कि आरोपी मेजर सिंह अपने साथी छिंदर सिंह व जसवंत सिंह के माध्यम से 40 हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से चरस खरीद कर लाते थे और इसे आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करते थे.
ये भी देखें
Pithoragarh News: आपदा से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का हुआ आयजोन | Uttarakhand News