Udham Singh Nagar Police News: उधमसिंह नगर के गदरपुर थाना क्षेत्र के ठंडा नाला गांव में आधी रात को पुलिस की दबिश से हंगामा हो गया. आरोप है कि पुलिस ने बिना अपराध बताए एक व्यक्ति को जबरन ले जाने की कोशिश की, जिस पर परिजनों ने विरोध किया. विरोध से नाराज एसओ राजेश पांडे ने विरोध कर रही एक महिला को थप्पड़ जड़ दिया. महिला को थप्पड़ मारते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गदरपुर के एसओ महिला को थप्पड़ जड़ते दिख रहे हैं और ग्रामीण इस पर एतराज जता रहे हैं.
पीड़ित परिवार ग्रामीण के साथ SSP के पास पहुंचा
इस दौरान नीली टी-शर्ट पहने गूलरभोज चौकी इंचार्ज ने एसओ को समझाने की कोशिश की तो उन्होंने उसको भी झाड़ दिया. काफी देर तक चले हंगामे के बाद पुलिस वहां से चली गई. गुरुवार 29 सितंबर को पीड़ित परिवार के साथ ग्रामीण एसएसपी कार्यालय पहुंचे और मामले की जानकारी एसएसपी को दी. पीड़ित परिवार ने बताया कि बुधवार 28 सितंबर देर रात गदरपुर थाना इंचार्ज राजेश पांडे गूलरभोज चौकी इंचार्ज और सिपाहियों के साथ उनके घर के बाहर पहुंचे थे.
जब वह बाहर आए तो उन्होंने कहा कि उनके भाई के बेटे कहां हैं उनके द्वारा तत्काल दोनों को बुला लिया गया. जबकि एक बेटा घर से बाहर था तो उन्हें पांच मिनट में आने की बात कही गई. इतना सुनते ही एसओ राजेश पांडेय ने उनका हाथ पकड़ लिया और ले जाने लगे, जिसका परिवार के लोगों द्वारा विरोध जताया गया. इस दौरान एसओ राजेश पांडे अपना आपा खो बैठे और महिला को थप्पड़ जड़ दिया.
SSP ने जांच की बात कही
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि गदरपुर थाना क्षेत्र का एक प्रकरण सामने आया है. एसओ पर महिला के साथ अभद्रता करने का आरोप लगा है. मामले की जांच सीओ बाजपुर को सौंपी गई है.
Azam Khan News: 'फरार नहीं हैं आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला', रामपुर एसपी ने खबरों का किया खंडन