Udham Singh Nagar News: उधम सिंह नगर जिले के उद्योग विभाग में तैनात मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने जहर खाकर की सुसाइड कर ली. जिला प्रशासन के आवासीय परिसर में अज्ञात कारणों के चलते जिला उद्योग केंद्र के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रवीण पंचपाल ने जहरिला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर प्रवीण को अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सुसाइड नोट में ये लिखा
पुलिस को सूचना मिली कि कलेक्ट्रेट की आवासीय परिसर में रह रहे जिला उद्योग केंद्र के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रवीण का कमरा अंदर से बंद है. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ कर देखा तो प्रवीण कमरे में पड़े हुए थे. आनन फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ.
सुसाइड नोट में लिखा है कि विभाग को कई बार ट्रांसफर की अपील की गई है, यही नहीं काम का बोझ भी ज्यादा है. जानकारी के मुताबिक प्रवीण पंचपाल मार्च माह में प्रमोशन के बाद जनपद के जिला उद्योग केंद्र में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद में तैनात थे. वह कुछ महीनो से बीमार चल रहे थे.
एसपी सीटी ने ये जानकारी दी
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि परिजनों की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और प्रवीण पंचपाल को अस्पताल ले गई. जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टिया मामला आत्महत्या का है. मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चलेगा.