Udham Singh Nagar: भारी बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा, अधिकारियों ने आपदा कंट्रोल रूम पर डाला डेरा
उधम सिंह नगर जिले में देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने नदियों का जल स्तर काफी बढ़ा दिया है
Udham Singh Nagar heavy Rain: उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. वहीं उधम सिंह नगर जिले में देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने नदियों का जल स्तर काफी बढ़ा दिया है. ऐसे में जनपद के अधिकारी भी अलर्ट मोड पर है. सीडीओ और एडीएम ने आपदा कंट्रोल रूम में डेरा डाला हुआ है.
अधिकारी अलर्ट
पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश से मैदानी इलाकों के नदी नालों का जलस्तर बढ़ने लगा है. जिला प्रशासन भी लगातार भारी बारिश की स्थित पर नज़र बनाए हुए है. वहीं सीडीओ और एडीएम ने आपदा कंट्रोल रूम में डेरा डाला हुआ है. जनपद के सभी अधिकारियों को अलर्ट में रहने के निर्देश जारी किए है.
आपदा सहायता नंबर जारी
पहाड़ों में हो रही बारिश से मैदानी इलाकों में बहने वाली नदी नाले भी उफान पर आने लगे हैं. जनपद में बहने वाली नदियों का जल स्तर कुछ हद तक बढ़ गया है कि सितारगंज में बहने वाली नदी, नाले और बेगूल नदी के किनारे रहने वाले लोगों को भी अलर्ट में रखा गया है. अधिकारियों को नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए है. ताकि नदी नालों का जलस्तर बढ़ने पर स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थान पर रेस्क्यू किया जा सके. उन्होंने कहा की 1077 और 250250 नंबर पर फोन कर आपदा से संबंधित सूचना दे सकते है.
अभी खतरे की बात नहीं
जिले के सीडीओ विशाल मिश्रा ने बताया कि पहाड़ और जनपद में हो रही बारिश से नदियों का जल स्तर बढ़ा है, लेकिन खतरे की बात नही है। सभी अधिकारियों को अलर्ट में रहने के निर्देश दिए है. अगर कही भी नदी नाले के ओवर फ्लो से जलभराव की स्थिति होती है तो तत्काल स्थानीय लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के निर्देश जारी किए गए है.
ये भी पढ़ें
Sonbhadra News: एक ही परिवार के तीन लोगों को सांप ने डसा, मां-बेटी की मौत, बेटे की हालत गंभीर