Udham Singh Nagar News: यूपी पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, एक ही मुलाकात के बाद ऐसे दिया झांसा
एक युवक द्वारा सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 21 से अधिक रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. उत्तराखंड के उधमसिंहनगर के ट्रांजिट कैंप में इस ठगी का मामला दर्ज कराया गया था.
![Udham Singh Nagar News: यूपी पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, एक ही मुलाकात के बाद ऐसे दिया झांसा Udham Singh Nagar Transit Camp Police has arrested the accused of cheating Uttarakhand ANN Udham Singh Nagar News: यूपी पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, एक ही मुलाकात के बाद ऐसे दिया झांसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/28/28576d606f9a615fe549fef51da227401666933672387449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: उत्तराखंड में स्थित उधम सिंह नगर जनपद के ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले एक आरोपी को सफदरगंज बाराबंकी से गिरफ्तार किया है, जबकि इस गिरोह के अन्य सदस्य फरार चल रहे हैं. ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के फूल सुंगा के रहने वाले श्रीपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर मामला दर्ज कराया था. श्रीपाल ने सर्वेश यादव उसकी पत्नी शालू वर्मा सहित श्याम मोहन के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
नौकरी दिलाने के नाम पर वसूल लिए 21 लाख से अधिक रुपये
इस मामले में श्रीपाल ने पुलिस को बताया कि उसके साथ उत्तर प्रदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 21,29,700 रुपये की ठगी की गई है. पीड़ित ने बताया कि आरोपी सर्वेश की उससे लखनऊ में मुलाकात हुई थी और उसके द्वारा उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम का झांसा दिया गया था. जिसके बाद अलग-अलग खातों में उससे पैसे मंगाए गए थे. पीड़ित ने पुलिस को यह भी बताया कि आरोपी सर्वेश जब उससे मिला था तो उसके द्वारा सचिवालय का आई कार्ड भी था. इस दौरान सर्वेश के झांसे में आकर उसने पैसे दे दिए और उसके बाद लगातार सर्वेश के द्वारा पैसों की डिमांड की गई.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पीड़ित द्वारा जब सर्वेश को 21 लाख रुपए से अधिक दे दिए गए और नौकरी भी नहीं लगी तो उसने ट्रांजिट कैंप थाने में मुकदमा दर्ज कराया. ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने आरोपी को सफदरगंज बाराबंकी से गिरफ्तार कर लिया है और उससे लग्जरी कार भी बरामद की है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. मामले का खुलासा करते हुए रुद्रपुर के सीईओ ऑफिस में एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि नौकरी का झांसा देने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं. उनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है. उसको रिमांड पर भी लिया जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)