Uttarakhand News: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) मंगलवार को उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) के दौरे पर आए. यहां उन्होंने जिला मुख्यालय रुद्रपुर के यूआईआरडी सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने जिलाधिकारी युगल किशोर पंत को जिले में एक वृद्ध आश्रम और नशा मुक्ति केंद्र खोलने के दिशानिर्देश दिए.
टॉप 10 एस्पिरेशनल जिले में शामिल है उधम सिंह नगर
अठावले ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की योजनाओं का लाभ जिले के साथ ही पूरे उत्तराखंड राज्य को दिलाने में किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी. अठावले ने कहा कि आकांक्षी जनपद के अंतर्गत पिछले चार वर्षों में उधम सिंह नगर ने विकास के क्षेत्र में अच्छा काम किया है और अच्छे काम के बल पर ही आज जिला एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट में यह 10वें स्थान पर है. बता दें कि पीएम मोदी ने 2018 में एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम की शुरुआत की थी. अठावले ने ट्वीट कर अपनी बैठक की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'उत्तराखंड राज्य के उधम सिंह नगर जनपद के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए. इस अवसर पर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.'
उधम सिंह नगर के लिए पीएमओ से करेंगे बात
संसद में अपनी अनोखे भाषण के लिए चर्चा में रहने वाले रामदास अठावले ने जिले के अधिकारियों की तारीफ करते नजर आए. उन्होंने कहा कि जिले को टॉप 3 में लाने के लिए हर संभव मदद दी जाएगी. उन्होंने जिले की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए कहा कि उधम सिंह नगर उत्तराखंड का महत्वपूर्ण जिला है इसलिए पीएमओ से बात कर उधम सिंह नगर को अधिक से अधिक बजट आवंटित कराने की ठोस पैरवी की जाएगी.
ये भी पढ़ें -
Ayodhya Cantt: फैजाबाद छावनी अब अयोध्या कैंट के नाम से जानी जाएगी, अधिकारिक एलान हुआउध