Uttarakhand News: भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Bharatiya Kisan Union leader Rakesh Tikait) श्रमिकों को समर्थन देने उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) के किच्छा स्थित इंटरर्क फैक्ट्री गेट पर पहुंचे. वहां वे मजदूर किसान महापंचायत (Mazdoor Kisan Mahapanchayat) में पहुंचे. किच्छा इंटरर्क फैक्ट्री के बाहर आयोजित मजदूर किसान महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने श्रमिकों को समर्थन दिया. 


जरूरत पड़ी तो ट्रैक्टर-ट्रॉली लाएंगे-टिकैत
इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि, श्रमिक पिछले चार सौ दिनों से मांगो को लेकर धरने पर बैठे हैं जिसका हल अभी तक नहीं हो पाया. राकेश टिकैत ने कहा कि जरूरत पड़ी तो ट्रैक्टर ट्राली भी धरने में लाई जाएगी.


समस्या का समाधान निकलना चाहिए-टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान निकलना चाहिए. यह गांव देहात से हैं और यह किसान, दुकानदार और व्यापारियों के बच्चे हैं लेकिन यहां पर इनको मजदूर का दर्जा दिया जाता है. ये वर्कर ही देश के निर्माण दाता हैं. ये मजदूर नहीं देश के निर्माण दाता हैं.


Kedarnath Yatra 2022: विजयदशमी मनाने भारी तादात में केदारनाथ पहुंचे भक्त, चोटियों में बर्फबारी के बाद दी गई ये सलाह


अंकिता हत्याकांड पर क्या कहा टिकैत ने
अंकिता हत्याकांड पर राकेश टिकैत कहा कि, यह बहुत दुखद घटना है और हम श्रीनगर जायेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि बेटियों के सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है. सरकार में बैठे लोग अगर इस तरह की हरकत करेंगे तो उसका विरोध होना चाहिए. इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाना चाहिए और इसका रिजल्ट भी जल्दी आए ताकि सामने वाले की आंखें खुलें. उन्होंने कहा कि वे कल मृतका अंकिता के परिजनों से मुलाकात करने के लिए जा रहे हैं. 


Pauri Bus Accident Update: पौड़ी गढ़वाल बस हादसे में अब तक 25 की मौत, SDRF ने रातों -रात 21 लोगों को बचाया