Udham Singh Nagar News: सीएम धामी ने बुजुर्गों तक पहुंचाया पीएम मोदी का राम-राम, खटीमा मॉर्निंग वॉक दौरान जाना हाल
Uttarakhand News: खटीमा में सीएम पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को सुबह की सैर के दौरान स्थानीय जनता से भेंट की और उनका हाल लिया. साथ ही पीएम मोदी प्रणाम और राम-राम जनता तक पहुंचाया.
Udham Singh Nagar News: खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को सुबह की सैर के दौरान स्थानीय जनता से भेंट की और उनका हाल लिया. सीएम धामी ने बड़े बुजुर्गों तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रणाम व राम-राम पहुंचाया. मुख्यमंत्री ने लोगों से लोकसभा चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान करने का आग्रह भी किया. जनता से मिलते हुए सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है. सीएम धामी ने कहा कि पीएम ने बुजुर्गों तक उनकी राम-राम पहुंचाने का अनुरोध किया था.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब भी पार्टी कार्यकर्ताओं को कोई कार्य सौंपते हैं तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद अगुवाई करके उस कार्य को अंजाम तक पहुंचाने में जुट जाते हैं. बीते गुरुवार को ऋषिकेश में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत अनुरोध किया था. वह अनुरोध था, घर-घर जाकर बड़े बुजुर्गों को मोदी का प्रणाम और राम-राम कहना. प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा था कि 'बड़ों का अशीर्वाद मेरे लिए ऊर्जा है.' साथ ही नवरात्र का पर्व चल रहा है, उत्तराखंड में देवी-देवताओं की महिमा होती है. अपने-अपने क्षेत्र के देवी-देवताओं के मंदिरों में जाकर शीश झुकाकर मेरी तरफ से प्रणाम करना है.
सीएम धामी ने जनता तक पहुंचाया पीएम का संदेश
ऋषिकेश की जनसभा के समापन के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सीधे खटीमा पहुंचे. जहां उन्होंने एक कार्यक्रम में भाग लिया. शुक्रवार सुबह खटीमा में सैर के दौरान मुख्यमंत्री धामी राह चलते कई लोगों से मिले. खासतौर पर बड़े बुजुर्गों से मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आपको प्रणाम और राम-राम कहा है. इस दौरान उन्होंने मोदी के उत्तराखण्ड से विशेष लगाव और जुड़ाव को लेकर भी लोगों से चर्चा की. जनता ने भी प्रधानमंत्री मोदी के प्रणाम को सहर्ष से स्वीकार कर मुख्यमंत्री धामी को आशीर्वाद दिया.
ये भी पढ़ें: Pilibhit Lok Sabha Election 2024: वरुण गांधी का नाम लिए बिना BJP पर अखिलेश यादव का बड़ा हमला, ली चुटकी