उत्तराखंड (Uttarakhand) में ऊधमसिंह नगर (Udham Singh Nagar) जिले में रुद्रपुर पुलिस लाईन के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने आरआई समेत दो कर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया है. कर्मचारी ने डीजीपी अशोक कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के इस आरोप को लेकर महकमें में हड़कंप मचा हुआ है. जिले के एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक राजपत्रित अधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस के मुताबिक जिला अल्मोड़ा निवासी दीपक उप्रेती ने एसएसपी उधमसिंह नगर के साथ ही डीजीपी उत्तराखंड को प्रार्थना पत्र भेजा. 


शिकायत में क्या कहा है
इसमें दीपक उप्रेती ने कहा था कि वह पुलिस लाइन रुद्रपुर में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है. आरोप है की 20 अप्रैल को प्रतिसार निरीक्षक ने उससे पुलिस अधिकारी की पत्नी के घर में काम करने के लिए भेजा. इस दौरान कर्मचारी ने अपनी पत्नी की तबीयत खराब होने की बात कहते हुए अवकाश मांगा. इससे नाराज होकर उन्होंने उससे गालीगलौज की और जबरन स्टोर मुंशी के साथ मिलकर उसे पंतनगर स्थित बंगले में ले गए. आरोप है कि दोनों ने एक दीवान के साथ मिलकर उसे लाठी डंडों से पीटा. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. प्रार्थना पत्र मिलने के बाद महकमें के अधिकारी सकते में आ गये.


UP Breaking News Live: लखनऊ में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक खत्म, सीएम योगी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिया लक्ष्य


एसएसपी ने क्या बताया
जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि, अब तक हुई जांच में प्रथम दृष्टया पता चला है कि दीपक उप्रेती पिछले एक डेढ़ साल से ड्यूटी से नदारद था. वह राज्य से बाहर रहकर उच्च अधिकारियों के घर में नौकरी करने की बात कहते हुए पुलिस लाइन के अधिकारियों को गुमराह कर रहा था. पकड़े जाने पर आरआई और स्टोर मुंशी पर उसने आरोप लगा दिए. मामले की निष्पक्ष जांच कराई जा रही है. पूरे मामले की जांच सीओ सिटी अभय सिंह को सौंपी गई है. जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई अवश्य की जाएगी.


Champawat Bypoll: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पुष्कर सिंह धामी का बड़ा दावा, कहा- लोग इंतजार कर रहे हैं...