Uttarakhand News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर पुलिस (Udham Singh Nagar Police) ने पंतनगर विश्वविद्यालय (Pantnagar University) में छात्रा से यौन शोषण करने वाले डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यौन शोषण के आरोपी डॉ. दुर्गेश कुमार को मुकदमा दर्ज होने के 14 घंटे के भीतर टांडा बैरियर के पास से गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपी डॉक्टर यहां से भागने की फिराक में था, इससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया. जानकारी के अनुसार पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में तैनात डॉक्टर दुर्गेश कुमार पर एक छात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए अश्लील हरकते करने का आरोप लगाया था. 


प्रदर्शन के बाद गंभीर हुई पुलिस
इसपर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था लेकिन आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी. इससे नाराज छात्र और छात्राओं ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया था. इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी खुद इसकी मॉनिटरिंग करने लगे और आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी को लेकर 5 टीमों का गठन किया. टीम ने कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज होने के 14 घंटे के अंदर ही आरोपी डॉ. दुर्गेश कुमार को टांडा बैरियर के पास से गिरफ्तार कर लिया है.


एसएसपी ने इसपर क्या बताया
एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पंतनगर विश्वविद्यालय में तैनात डॉक्टर पर एक छात्रा ने यौन शोषण और अश्लील हरकतों का आरोप लगाया था. इसपर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया था. टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज होने के 14 घंटे के बाद भी आरोपी डॉक्टर को टांडा बैरियर से गिरफ्तार कर लिया है.


UP Politics: 'शिवपाल यादव के साथ आने पर भी नहीं बढ़ेगा सपा का जनाधार...' जानें- ओमप्रकाश राजभर ने ऐसा क्यों कहा?