Uttarakhand News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) जिले के जसपुर के कुंडा क्षेत्र में यूपी पुलिस की दबिश के दौरान हुई फायरिंग में महिला की मौत के बाद अब मामला यूपी बनाम उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) हो रहा है. बीते बुधवार को यूपी की ठाकुरद्वारा पुलिस (UP Police) ने 50 हजार के इनामी बदमाश जफर को पकड़ने के लिए कुंडा के भरतपुर गांव में ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख के घर दबिश दी थी. सादी वर्दी में आए पुलिस कर्मियों और ग्रामीणों के बीच टकराव के बाद चली गोली से ज्येष्ठ प्रमुख की पत्नी की मौत हो गई थी. 


यूपी पुलिस के 12 जवानों पर केस दर्ज
बवाल बढ़ने पर घायल यूपी पुलिस के जवानों को जान बचाने के लिए अपने वाहन और असलहे छोड़कर भागना पड़ा था. इस मामले में कुंडा थाने में यूपी पुलिस के 12 जवानों पर केस दर्ज किया गया. वहीं ठाकुरद्वारा में पुलिस ने बदमाश जफर सहित 35 लोगों के खिलाफ 18 धाराओं में केस दर्ज किया था. 


यूपी पुलिस ने कार्यवाही सही बताया
इस मामले में जहां डीआईजी ने यूपी पुलिस की दबिश के तरीके को गलत बताया था तो वहीं यूपी पुलिस ने अपनी कार्यवाही को सही करार दिया था. अब केस दर्ज होने के बाद स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. फॉरेंसिक टीम ने जहां घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं, वहीं पुलिस को मृत महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.


एसएसपी ने इसपर क्या कहा
उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी  ने बताया कि एक बार और फॉरेंसिक टीम को भेजकर सबूत इकट्ठा किए जाएंगे और पूरे मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच की जाएगी उसके बाद ही कार्यवाही और गिरफ्तारी की जाएगी.


UP Madarsa Survey: यूपी में 5200 मदरसों का सर्वे पूरा, मुरादाबाद में बिना मान्यता के चल रहे सबसे ज्यादा मदरसे, मिल रही करोड़ों की फंडिंग