Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के उधम सिंह नगर जिले के सुल्तानपुर पट्टी में सीएनजी गैस के सिलेंडरों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक के पलटने से उसमें भरे सिलेंडरों में भीषण आग लग गई जिससे ट्रक आग का गोला बन गया. वहीं ट्रक में लगी आग की चपेट में आकर पास में लगे ट्रांसफार्मर में भी आग लग गई. घटना से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. लोग इधर से उधर भागने लगे. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. घटना की सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग (Fire Department) की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. 


बता दें कि सुल्तानपुर पट्टी में देर रात सीएनजी गैस सिलेंडर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. ट्रक पलटने के दौरान बिजली के खंभों से टकरा गया जिससे गैस सिलेंडरो में भीषण आग लग गई. सिलेंडरों में आग लगने से ट्रक आग का गोला बन गया. ट्रक में लगी आग की चपेट में आकर विद्युत पोल पर लगे ट्रांसफार्मर में भी आग लग गई. वहीं घटना को देख लोगों में अफरा-तफरी मच गयी.


लोगों को निकाला गया घर से बाहर
इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. इसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं पुलिस ने आसपास रहने वाले लोगों को घरों से बाहर निकलवा दिया. 


कोई जनहानि नहीं हुई-एसएसआई
बाजपुर कोतवाली के एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि, देर रात आग की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोगों को घटनास्थल से दूर करवाया. अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. उन्होंने बताया कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.


UP Politics: सपा परिवार में सुलह की खबरों पर ब्रेक! क्या अखिलेश नहीं माने चाचा शिवपाल सिंह यादव का संदेश?