Udham Singh Nagar News: सब्जी के दामों में बढ़ोत्तरी ने आम जनता की थाली का जायका बिगाड़ दिया है. प्याज और टमाटर की कीमत आसमान छू रही हैं. सब्जी की कीमतें बढ़ने से लोगों को अब और अधिक जेब ढीली करनी पड़ रही है. गौरतलब है कि देश के विभिन्न हिस्सों में भीषण गर्मी के बाद मानसून की दस्तक के बाद नदियां उफान पर है. जिस कारण नदी किनारे लगाईं गई सब्जी की फसलों को भारी नुक़सान हुआ है. जिसका असर सब्जी की कीमतों पर दिखाई दे रहा है.
भीषण गर्मी के बाद मानसून की दस्तक के बाद नदी किनारे लगाईं गई, सब्जी की फसलों को भारी नुक़सान हुआ हैं. सब्जी की फसलों को भारी नुकसान होने के कारण अब सब्जी के रेटों में बेतहाशा वृद्धि दिखाई देने लगीं है, सबसे ज्यादा वृद्धि प्याज और टमाटर के रेटों में दिखाई दे रही है. उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में टमाटर 100रुपये और प्याज 50 रुपये के भाव में बिक रही है जिस कारण आम आदमी की रसोई से टमाटर और प्याज पूरी तरह से गायब होने लगा है.
महंगाई पर क्या बोली जनता?
उधम सिंह नगर के सब्जी व्यापारी नेमचंद्र गुप्ता ने बताया कि पहले भीषण गर्मी के कारण सब्जी के रेटों में वृद्धि हुईं थीं, लेकिन पिछले कुछ दिनों में बरसात के कारण भी सब्जी के रेटों में दोबारा तीस से चालीस प्रतिशत की वृद्धि हुईं हैं. उन्होंने कहा कि टमाटर 100 रुपये किलो, प्याज 50 रुपये किलो, तुरई 60 रुपये किलो, भिंडी 50 रुपये किलो सहित कई सब्जियों के दामों में वृद्धि हुई है. ग्राहक अब महंगे दामों में सब्जियां खरीदने को मजबूर हैं .
ग्राहक राजेश राठौर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सब्जी के रेटों में काफी तेजी दिखाई दे रही है. जिसके कारण आम आदमी को सब्जी खरीदने के ज्यादा पैसे चुकाने पड़ रहें हैं. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने समय रहते सब्जी के रेटों की तरफ ध्यान नहीं दिया, तो हमें लगता है अधिकांश सब्जियां आम आदमी की पहुंच से दूर हो जाएगी.
(उधम सिंह नगर से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Rain: उत्तराखंड में बारिश का कहर, जीवन अस्त-व्यस्त, CM धामी ने लोगों को किया अलर्ट