ऊधमसिंहनगर: कंटेनमेंट जोन में घुसने नहीं दिया तो ग्रामीणों ने एसपीओ को पीटा, चौंकी इंचार्ज की फाड़ी वर्दी
ऊधमसिंहनगर में एसपीओ ने कंटेनमेंट जोन में घुसने नहीं दिया, तो ग्रामीणों ने चार एसपीओ के साथ खूब मारपीट की. जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे चौंकी इंचार्ज की भी वर्दी फाड़ दी.
ऊधमसिंह नगर: ऊधमसिंह नगर में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट में मामले बढ़ते जा रहे है. नया मामला जसपुर के ग्राम रायपुर का है, जहां शुक्रवार देर रात चार एसपीओ से ग्रामीणों ने मारपीट की. एसपीओ के साथ मारपीट की शिकायत मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे चौकी इंचार्ज के साथ भी ग्रामीणों ने मारपीट की. उनकी वर्दी तक फाड़ दी गई.
पुलिस से मारपीट मामले में चार गिरफ्तार इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्जकर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, जसपुर के रायपुर गांवमें कोरोना पॉजिटिव युवक मिलने पर डीएम ऊधमसिंह नगर के आदेस के बाद गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया.
इसी के चलते गांव की बैरिकेडिंग कर पुलिस के द्वारा एसपीओ तैनात किए गए. शुक्रवार देर शाम जब एक बैलगाड़ी सवार ने गांव में जाने का प्रयास किया, तो एसपीओ ने उसे रोक लिया. इसी को लेकर विवाद शुरू हो गया और जमकर लाठी डंडे चलने लगे.
एसपीओ द्वारा नादेही चौकी इंचार्ज विनय मित्तल को इसकी सूचना दी गई, तो चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ घटना की जानकारी लेने गांव रायपुर जा पहुंचे. आरोप है कि इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के ऊपर पथराव किया और चौकी इंचार्ज से अभद्रता करते हुए उनकी वर्दी फाड़ दी. मामले में पुलिस ने देर रात कुछ नामजद लोगों पर मुकदमा दर्ज किया. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है.
यह भी पढ़ें:
उत्तराखंड में मिले 100 से ज्यादा कोरोना मरीज, 600 पार हुआ संक्रमितों का आंकड़ा