Udham Singh Nagar: खटीमा में महिलाओं से घर घुसकर मारपीट, पुलिस चौकी प्रभारी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन
Udham Singh Nagar News: उधम सिंह नगर में पुलिस और एक परिवार के बीच विवाद शुरू हो गया है. विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
Uttarakhand News: उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) सीमांत कोतवाली खटीमा की यूपी बॉर्डर (UP Border) पर स्थित 17 मील पुलिस चौकी प्रभारी पर महिलाओं से मारपीट करने का आरोप लगा. चौकी प्रभारी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर ग्रामीण महिलाएं पुलिस चौकी पर धरने पर बैठ गईं. जमीन विवाद (Land Dispute) की सूचना पर गुरुवार को पुलिस द्वारा एक पक्ष को चौकी ले जाने के दौरान पुलिस से विवाद शुरू हो गया.
उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत कोतवाली खटीमा की यूपी बॉर्डर पर स्थित 17 मील पुलिस चौकी प्रभारी संदीप पिलख्वाल पर नौसर गांव के एक परिवार की महिलाओं ने घर में घुसकर उनसे मारपीट करने और उनके पिता को जबरन चौकी ले जाकर बंद करने का आरोप लगाया है. आक्रोशित ग्रामीण महिलाओं ने चौकी प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए चौकी में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. चौकी में धरने पर बैठी शाहना ने बताया कि पुलिस द्वारा उनके घर पर पहुंचकर मारपीट की गई और महिलाओं के साथ बदसलूकी की गई. जबरदस्ती उनके पिता को मारते-पीटते थाने ले गई. शाहना ने चौकी प्रभारी को बर्खास्त करने और अपने साथ न्याय करने की मांग की.
पुलिस ने आरोपों को लेकर दिया यह जवाब
वहीं, इस पूरे मामले में खटीमा सीओ वीर सिंह ने बताया कि गुरुवार को 17 मील पुलिस चौकी को सूचना मिली थी कि नौसर ग्राम में दो पक्षों में जमीनी विवाद हो गया है जिस पर चौकी प्रभारी संदीप पिलखवाल मौके पर पहुंचे. जब वहां एक पक्ष पीर मोहम्मद को चौकी ले जाने लगे तो उनका विवाद हो गया. वहीं, चौकी प्रभारी का कहना है कि उन पर हमला किया गया जिस पर पुलिस ने पीर मोहम्मद ,उसके बेटे रहीम और उसकी दो बेटियों रेहना और शाहाना के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के अलावा अन्य आपराधिक धाराओं में केस दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि धरने पर बैठे महिला पक्ष के द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं उनकी भी जांच कराई जाएगी.
य़े भी पढ़ें -
UP Politics: शिवपाल यादव को लेकर ओम प्रकाश राजभर का सबसे बड़ा दावा, अखिलेश पर लगाया गंभीर आरोप