पत्नी मायके गई तो हाइटेंशन टावर पर चढ़ा युवक, पुलिस ने किया चालान, वीडियो वायरल
Uttarakhand News: उधम सिंह नगर में एक युवक ने पत्नी को अपने घर बुलाने की जिद में हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया. वहीं पुलिस एक्ट के तहत युवक पर चालान किया गया.जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां पत्नी से विवाद के बाद पति हाई टेंशन तार के टावर पर चढ़ गया. युवक के हाई टेंशन तार के टावर पर चढ़ने की सूचना मिलने पर आनन फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस के समझाने के बाद भी युवक टावर से नहीं उतरा. जिसके बाद पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने युवक की पत्नी को मायके से बुलाया, पत्नी के समझाने पर युवक हाईटेंशन लाइन के टावर से उतर गए. टावर से उतरने पर पुलिस ने युवक को पुलिस अधिनियम में चालान कर युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
बीते मंगलवार को युवक के घर उसकी सास आई हुई थी. इसी दौरान युवक का सास से विवाद हो गया. जिसके बाद लड़की अपनी मां के साथ मायके चली गई. पत्नी के मायके से जाने से गुस्साया युवक हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़कर पत्नी को अपने घर बुलाने की बात पर अड़ा रहा. ये घटना क्षेत्र में चर्चा कर विषय बनी हुई. जिसमें धर्मेंद्र ने पानी की टंकी पर चढ़कर बसंती से शादी करने की जिद्द करने लगा. वही घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है.
पुलिस एक्ट के तहत युवक पर चालान
उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर के खड़कपुर क्षेत्र का रहने वाला एक युवक अपनी बीवी को मायके से बुलाने की मांग को लेकर हाई टेंशन तार के टावर पर चढ़कर ऊपर से कूदने की धमकी देने लगा. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर एसआई प्रकाश सिंह बिष्ट के पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए, और युवक से टावर से उतरने की अपील करने लगें. लेकिन युवक अपनी जिद पर अड़ा रहा, जिसके बाद पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने युवक की पत्नी और सास को मौके पर बुलाया. इस दौरान मौके पर पहुंची पत्नी के समझाने के बाद युवक टावर से उतर गया. युवक के टावर से उतरते ही पुलिस ने उसका मेडिकल कराकर पुलिस एक्ट में चालान कर दिया.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस के पूर्व नेता ने ली जयराम रमेश, सुप्रिया श्रीनेत और पवन खेड़ा की चुटकी, कहा- एक शिकायत तो...