Stalin Sanatana Dharma Remark: बीजेपी सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) उन्नाव पहुंचे जहां उन्होंने तमाम मुद्दों को लेकर चुन-चुन कर विरोधी दलों पर हमला किया. तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) के सनातन धर्म पर दिए बयान पर साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने कहा कि ये लोग हिन्दू धर्म को समाप्त कर देना चाहते हैं. वहीं 'एक देश-एक चुनाव' को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारत के संघीय ढांचे पर हमला बताया है, जिस पर उन्होंने कहा कि वो सिर्फ राष्ट्र विरोधी ही बयान दे सकते हैं.
साक्षी महाराज ने सनातन धर्म पर उदयनिधि के बयान पर कहा कि केवल तमिलनाडु के सीएम के बेटे ही नहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सपा नेता अखिलेश यादव के लाडले स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी सनातन धर्म को खत्म करने का जैसे बीड़ा उठा लिया है. अब इन सबके बाद हिंदुस्तान की जनता को समझ लेना चाहिए की जो इंडिया गठबंधन है ये हिंदुओं और हिंदू धर्म को खत्म करने के लिए है. ये भारत के विकास के लिए नहीं है शोषित वंचित झुग्गी झोपड़ी के इंसान के लिए नहीं है. इसलिए मैं कहूंगा जागो हिंदू जागो सावधान होने की आवश्यकता है.
राहुल गांधी पर साधा निशाना
एक देश-एक चुनाव को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत के संघीय ढांचे पर हमला बताया है, जिसे लेकर बीजेपी सांसद ने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन देश की मांग है. इसका विरोध वही व्यक्ति कर सकता है, जो बुद्धि का दिवालिया हो. हर राष्ट्रभक्त, हर वह व्यक्ति जमीन से स्नेह है प्यार है वन नेशन वन इलेक्शन का विरोध नहीं करेगा. ऐसा बयान राष्ट्र विरोधी ही दे सकते हैं.
राहुल गांधी 10 सितंबर को नीदरलैंड जाएंगे, 'दुनिया में भारत की स्थिति' टॉपिक पर चर्चा करेंगे इस पर साक्षी महाराज ने कहा कि राहुल गांधी, कांग्रेस और समूचा विपक्ष लोकसभा में चर्चा क्यों नहीं करते. ये नीदरलैंड में जाकर चर्चा करेंगे. घर की बात को चौराहे पर चर्चा करेंगे, घर में चर्चा नहीं करेंगे. पूरा लोकसभा का सत्र चला कांग्रेस ने विपक्ष ने ना चर्चा की ना चर्चा होने दी, लेकिन नीदरलैंड में जाकर चर्चा करेंगे.
स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर पलटवार
स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, पर साक्षी महाराज ने कहा कि मौर्य ये भी कह सकते हैं कि मेरा कोई बाप नहीं था तो हम उनकी बुद्धि का क्या कह सकते हैं. कितनी प्रशंसा करें सनातन वैदिक हिंदू धर्म की, सारे विश्व में एक ही धर्म है सत्य सनातन वैदिक हिंदू धर्म. विश्व में कोई धर्म नहीं है दुनिया उठी नहीं थी जागी नहीं थी खड़ी नहीं हुई थी तब हमने वेदों की रचना कर दी थी. तब हमने गुरुकुल स्थापित कर दिए थे. सारे विश्व को ज्ञान का संदेश हमने दिया अकेले हम विश्व गुरु कहलाते थे. नालंदा सागर विश्वविद्यालय हमारे यहां था और आज किस सोच के साथ ऐसा बयान दे रहे हैं ऐसे लोगों के बयानों का उत्तर देना हम उचित नहीं समझते.