NEET परीक्षा को लेकर राहुल गांधी के आरोपों पर केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार, जानें क्या कहा
UP News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यूजीसी नेट और नीट परीक्षा पर राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार किया है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्ष माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है.
![NEET परीक्षा को लेकर राहुल गांधी के आरोपों पर केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार, जानें क्या कहा UGC NEET paper leak UP Deputy cm keshav Prasad Maurya Counter Attacked on rahul gandhi statement NEET परीक्षा को लेकर राहुल गांधी के आरोपों पर केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार, जानें क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/20/4cb40bcde8c80e4ab9f0706eb62e1b411718896568200898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UGC-NEET: यूजीसी नेट और नीट परीक्षा पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आरोपों पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का बयान सामने आया है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कोई भी परीक्षा हो अगर उसमे गड़बड़ी होती है तो यह चिंता का विषय. जहां गड़बड़ियां हुईं हैं उसकी जांच की जा रही है, जो लोग भी जांच में दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा विपक्ष माहौल खराब करने की कोशिश करेगा, लेकिन सफल नही हो पाएगा.
यूजीसी-नीट परीक्षा में पेपर लीक पर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि ‘सभी शिक्षण संस्थानों को भाजपा के लोगों ने कैप्चर कर रखा है. जब तक इन्हें मुक्त नहीं कराया जाएगा, तब तक यह चलता रहेगा. पीएम मोदी इस लीक को रोक नहीं पाए. एक परीक्षा को गड़बड़ियों के बाद आप रद्द कर चुके हैं, पता नहीं दूसरे को रद्द किया जाएगा या नहीं. लेकिन कोई न कोई तो इसके लिए जिम्मेदार है और इसके लिए किसनी न किसी को तो पकड़ा जाना चाहिए.'
ऑफलाइन मोड पर हुआ था एग्जाम
गौरतलब है कि यूजीसी नेट परीक्षा में गड़बड़ी मिलने के बाद एनटीए ने परीक्षा रद्द कर दी है. इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है. शिक्षा मंत्रालय की तरफ से बुधवार को ऐलान किया गया है कि यूजीसी नेट का नए सिरे से आयोजन किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन 18 जून 2024 को किया गया था. देशभर के 317 शहरों के 1205 में परीक्षा आयोजन किया गया था. जिसमें 11.21 से अधिक पंजीकृत उम्मीदवारों में से लगभग 81 प्रतिशत ही उपस्थित हुए थे. एनटीए ने 80 विषयों में यूजीसी नेट का आयोजन किया था.
एनटीए ने इस बार यूजीसी नेट परीक्षा अलग-अलग चरणों में सीबीटी (कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड से कराने की बजाय एक दिन में पेन पेपर मोड से ली थी. छह साल बाद फिर से यूजीसी ने नेट का एग्जाम ऑफलाइन में कराया था.
ये भी पढ़ें: गोरखपुर में गरजा योगी सरकार का बुलडोजर, 30 करोड़ की जमीन को कराया अतिक्रमण से मुक्त
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)