एक्सप्लोरर
UGC NET Exam ओम प्रकाश राजभर का बोले- 'विपक्ष के पास विरोध के अलावा कोई सुझाव नहीं'
UP News: यूजीसी नेट की परीक्षा के रद्द होने के बाद ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सरकार की अच्छी पहल है कि सीबीआई जांच सौंपी गई है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष केवल विरोध पर उतरा हुआ है.
![UGC NET Exam ओम प्रकाश राजभर का बोले- 'विपक्ष के पास विरोध के अलावा कोई सुझाव नहीं' UGC NET Exam cancelled came Om Prakash Rajbhar statement said other protest Opposition no suggestion ann UGC NET Exam ओम प्रकाश राजभर का बोले- 'विपक्ष के पास विरोध के अलावा कोई सुझाव नहीं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/20/29a8f5a73b2ae035d3cbf70903fbd9f61718868654121856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ओम प्रकाश राजभर
Source : @oprajbhar
UGC NET 2024 Exam: शिक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को देश के विभिन्न शहरों में आयोजित यूजीसी-नेट 2024 (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) को रद्द कर दिया है. मंत्रालय का कहना है कि धांधली की सूचना मिलने पर यह फैसला किया गया. मामले में सीबीआई जांच का आदेश दिया गया है. अब इस मामले पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सपा व कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष केवल विरोध करना जानता है.
ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार की अच्छी पहल है कि सीबीआई जांच सौपी गई है. जो दोषी पाए जाएंगे उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सपा व कांग्रेस द्वारा दिए गए बयान यूपी में माफिया राज खत्म नहीं हो रहा है. माफिया अभी तक सक्रिया है. वहीं बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इस बयान पर उन्होंने कहा कि सपा व कांग्रेस के जमाने में ही ये पैदा हुए लोग है और सपा व कांग्रेस ने जो टेंड किया है. उसे रोकने का प्रयास किया जा रहा है. सरकार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कटिबद्ध है.
'विपक्ष के पास विरोध के अलावा कोई सुझाव नहीं'
ओम प्रकाश राजभर ने अपने बयान में यह भी कहा कि विपक्ष अच्छे सुझाव देने के बजाय केवल विरोध पर उतरा हुआ है. विरोध के अलावा विपक्ष के पास कोई सुझाव नहीं रह गया है. विपक्ष का काम होता है कि जब कोई काम किसी भूल वश हो गया हो या किन्हीं कारणों से उसमें कोई कमी रह गई है तो उसे वह बेहतर कैसे हो इस पर सुझाव देने की आवश्कता होती है. लेकिन विपक्ष तो केवल विरोध करना जानता है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)