UGC NET Exam Case: कुशीनगर के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के शिधुआं मिश्रौली गांव में सीबीआई की छापेमारी से हड़कंप मच गया है. उक्त गावं के रहने वाले नीट की तैयारी करने वाले निखिल सोनी को सीबीआई ने अपने हिरासत में लेकर यूजीसी नेट पेपर लीक मामले में पूछताछ कर रही है.


यूपी के कुशीनगर में रात के समय सीबीआई ने यूजीसी नेट परीक्षा लीक मामले में शिधुआं मिश्रौली के रहने वाले निखिल सोनी को हिरासत में ले लिया. यूजीसी नेट परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया. पांच घंटों से निखिल सोनी से सीबीआई पडरौना कोतवाली के एक कक्ष में पूछताछ चल रही है. गड़बड़ी के तार कुशीनगर से जुड़े गए हैं. इसी सिलसिले में दो संदिग्धों की जानकारी हैं. 


गोरखपुर यूनिवर्सिटी: नए सत्र में प्रवेश परीक्षा, शेड्यूल जारी, 27 जून से 8 जुलाई तक होगा पेपर, यहां देखें डीटेल


CBI को सौंपी गई थी जांच
स्थानीय पुलिस को इस पूछताछ से दूर रखा गया है. पता है कि बिहार सिमा से जुड़े होने की वजह से कुशीनगर के लोग भी इस लीक मामले में शामिल है. लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही कन्फर्म हो पायेगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 19 जून को यूजीसी नेट रद्द कर सीबीआई को जांच सौंपी है. सीबीआई को कुशीनगर के कोचिंग संचालक समेत दो लोगों पर शक है. आशंका है कि कोचिंग संचालक भी बिहार के लोगों के सम्पर्क में हैं.


उनकी मदद से परीक्षा में सेंध मारी की गई है. लड़के के पिता के अनुसार लड़का निखिल सोनी राजस्थान के कोटा में रहकर नीट की तैयारी करता था. उसके बाद वह लखनऊ आकर तैयारी करता था. पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा. सीबीआई ने निखिल का लैपटॉप और मोबाइल जप्त कर लिया है और लगभग 6 घंटों के पूछताछ के बाद निखिल सोनी को अपने साथ लेकर दिल्ली चली गई.


इस प्रकरण को लेकर सीबीआई से बात की गई तो वे कुछ भी बोलने से परहेज करते रहे हैं और युवक निखिल को अपने साथ लेकर चले गए. बता दें कि बीते कई दिनों से नीट की परीक्षा को लेकर काफी विवाद हुआ है.