UP News: UGC NET परीक्षा लीक मामले में निखिल सोनी को CBI ने भेजा नोटिस, अब दिल्ली में होगी पूछताछ
UP News: यूजीसी नेट पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम जांच में लगी हुई है. वहीं सीबीआई की टीम ने पेपर लीक मामले में आरोपी छात्र निखिल सोनी को पूछताछ के लिए अब दिल्ली बुलाया है.
Kushinagar News: यूजीसी नेट पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम ने आरोपी छात्र निखिल सोनी के खिलाफ नोटिस जारी किया है. अब फिर से पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया. दूसरे दिन निखिल सोनी का सुना पडा घर कुछ भी बोलने से बच रहे पड़ोसी. शुक्रवार को सीबीआई संस्था की एंटी करप्शन ब्यूरो क्राइम न्यू दिल्ली की टीम ने पडरौना के सिधुआ बाजार में निखिल के घर पहुंची थी. जहां निखिल मौके से मौजूद नहीं था.
कुशीनगर युजीसी नेट पेपर लीक मामला बेहद सुर्खियों में है. इस मामले में कुशीनगर के परीक्षार्थी निखिल सोनी का नाम अब पुरी तरह से सामने आ चुका है. शुक्रवार को सीबीआई संस्था की एंटी करप्शन ब्यूरो क्राइम न्यू दिल्ली की की टीम निखिल के सिधुआ बाजार वाले घर पर पहुंची थी. शनिवार को निखिल को हिरासत में लेकर कोतवाली पडरौना में कई घंटे तक टीम ने पूछताछ करने के बाद उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया था. लेकिन अगले दिन आरोपी निखिल सोनी के खिलाफ नोटिस जारी कर अब उसे पुनः पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है.
निखिल से पूछताछ जारी
शुक्रवार को इसी मामले में सिधुआ बाजार में पहुंची सीबीआई संस्था की एंटी करप्शन ब्यूरो क्राइम न्यू दिल्ली की टीम में शामिल इंस्पेक्टर धर्मवीर की अगुवाई में छह सदस्यों की सीबीआई की टीम व्यापारी बृजेश सोनी के घर पहुंचे और निखिल के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की. लेकिन निखिल मौके पर नहीं मिला था. टीम ने कोतवाली पडरौना की पुलिस की मदद से अगले दिन शनिवार को निखिल को पूछताछ के लिए अपने अंडर में लेकर कोतवाली लेकर गई थी,और कई घंटो तक निखिल से गहनता से पूछताछ के बाद उसे उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया था.
पूछताछ के लिए निखिल को बुलाया गया दिल्ली
निखिल का पैतृक पुराना घर सिधुवा-मिश्रौली के बिचला टोला में आज भी है.बीते पांच साल से सिधुआ में जमीन लेकर बृजेश सोनी अपने परिवार के साथ रहते थे,और अपने बेटे को तीन साल पहले कोटा में यूजीसी नेट की पढ़ाई के लिए भेजा था. बताया जाता है की इसी बीच उसकी तबीयत खराब होने के बाद लखनऊ आकर पढ़ाई कर रहा था. चर्चा है की टीम ने निखिल से पूछताछ में उसका लैपटॉप,मोबाइल व अन्य पढ़ाई से जुड़े विषयों पर गहनता से पूछताछ कर कई अहम जानकारी हासिल की थी. इसके बाद अगले दिन सीबीआई के टीम ने निखिल सोनी के खिलाफ नोटिस जारी कर अगले दिन दिल्ली पूछताछ के लिए बुलाया है.
ये भी पढ़ें: संसद पहुंचे अवधेश प्रसाद ने दी पहली प्रतिक्रिया, अयोध्या पर किया बड़ा खुलासा