UGC परीक्षा रद्द होने के बाद लखनऊ में प्रदर्शन, योगी के मंत्री बोले- सरकार प्रयास कर रही है
UGC-NET June Exam Cancelled: नीट की परीक्षा रद्द होने के बाद अब विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. वहीं लखनऊ में छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
UGC-NET June Exam Cancelled: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) में आई विसंगतियों पर कई छात्र संगठन विरोध जता रहे हैं. इस बीच बुधवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग की गई. वहीं पेपर रद्द के मामले को लेकर लखनऊ में भी विरोध प्रदर्शन होगा. इसके लिए एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. छात्र संगठनों द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया है.
AISA, NSUI, SFI और छात्रसभा के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लखनऊ विश्वविद्याय के गेट एक पर छात्रों की विरोध प्रदर्शन जारी है. विरोध कर रहे छात्र शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं और NTA संस्था को रद्द करने की मांग भी अपने प्रदर्शन के दौरान कर रहे हैं. उनका कहना है कि शिक्षा मंत्रालय को पेपर कराने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
परीक्षा रद्द करने और जांच के आदेश पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, "जैसे ही परीक्षा में किसी गड़बड़ी की रिपोर्ट मिली तत्काल उसे रद्द करने का निर्णय लिया गया. CBI जांच का निर्णय लिया गया. हमारी सरकारें निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षाएं कराने के लिए कटिबद्ध हैं. ऐसे लोग जो परीक्षाओं को प्रभावित करने का प्रयास करते हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई हो, इसके लिए कानून बनाने का प्रयास सरकार कर रही है."
UP Politics: अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद बिगड़ सकता है सपा का खेल! गवाही दे रहे आंकड़े
कांग्रेस का आरोप
गौरतलब है कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल, लेफ्ट और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र भी नीट परीक्षा में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार लीक और फ्रॉड के बिना कोई परीक्षा आयोजित नहीं कर सकती.
कांग्रेस का कहना है नीट की परीक्षा को लेकर बेहद गंभीर सवाल खड़े हुए हैं. शिक्षा मंत्री को भी इन्हें स्वीकार करने के लिए मजबूर होना पड़ा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ईमानदारी गंभीर संदेह के घेरे में है. अब परसों ही आयोजित हुई यूजीसी-नेट परीक्षा को रद्द कर दिया गया.