Uttarakhand: उधमसिंह नगर (Udham Singh Nagar) में एनएच-74 पर लगातार हो रहे सड़क हादसों को लेकर आज किसान मोर्चा के नेताओं ने प्रदर्शन किया. दर्जनों किसानों और व्यापारियों ने टोल प्लाजा में प्रदर्शन करते हुए टोल की दो लेन बंद कर दी. इस दौरान उन्होंने एनएचएआई को हादसों के लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि हाइवे में सर्विस लाइन और रात में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं की गई तो वह 31 अक्टूबर के बाद टोल को बंद कर देंगे.
प्रदर्शनकारियों को समझाने पहुंची पुलिस
जानकारी के अनुसार सिरसा बॉर्डर के पास किच्छा-सितारगंज हाइवे हुए हादसे और एनएच-74 में अधूरे निर्माण को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने आज रुद्रपुर-लालपुर स्थित टोल प्लाजा में जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों द्वारा टोल की दो लेन को डेढ़ घंटे बंद रखा गया. किसानों के प्रदर्शन की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया. इस दौरान एनएच के अधिकारियों ने किसानों से बातचीत की. किसानों ने आरोप लगाया कि काशीपुर से लेकर सितारगंज में एनएच द्वारा कहीं भी सर्विस लाइन नहीं बनाई गई है जिस कारण हादसे हो रहे हैं.
किसान नेता ने टोल वसूली बंद करने की दी चेतावनी
किसानों ने कहा कि एनएच में लाइट की व्यवस्था नहीं है, जगह-जगह हाइवे में कट खोले गए हैं जो हादसों का कारण बन रहे हैं. इस सब के बीच एनएच विभाग टोल वसूली करने में जुटा हुआ है. उन्होंने एनएच के अधिकारियों को एक सप्ताह का समय देते हुए कहा कि अगर एनएचएआई के अधिकारी लोगों को सुविधा नहीं दे सकते तो उन्हें टोल वसूलने का भी अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि सभी मामलों का निस्तारण नहीं होता है तो किसान व्यापारी और स्थानीय लोग टोल वसूली को बंद कर देंगे. किसान नेता तजेंद्र सिंह विर्क ने बताया कि किसान और व्यापारियों ने जो आज मांग रखी है वह अगर 31 अक्टूबर तक पूरी नहीं होती तो टोल को पूरी तरह बंद किया जाएगा.
ये भी पढ़ें -
Aligarh News: एकतरफा प्यार में छात्रा पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश, लोगों ने ऐसे बचाई जान