नई दिल्ली, प्रीति अत्री। इन दिनों नेशनल अवार्ज विजेता और बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी आने वाली फिल्म 'बाला' को लेकर सुर्खियों में हैं, वही ये हम सभी जानते हैं कि आयुष्मान की फिल्म 'बाला' के साथ सन्नी सिंह की फिल्म 'उजड़ा चमन' बॉक्स ऑफिस पर आस पास ही रिलीज होने वाली हैं। दोनों फिल्में एक ही कॉन्सेप्ट पर बेस्ड हैं, लेकिन अब खबर आ रही है कि, ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे से टकराने से पहले फिल्म के मेकर्स कॉपीराइट के मामले पर एक-दूसरे से भिड़ने की तैयारी कर रहे हैं।


fsf
आपको बता दे कि सनी सिंह स्टारर फिल्म 'उजड़ा चमन' 2017 में आई सुपरहिट कन्नड़ फिल्म "Ondu Motteya Kathe" की ऑफिशल हिंदी रीमेक है। इतना ही नहीं सन्नी की फिल्म 'उजड़ा चमन' के ट्रेलर को लोग आयुष्मान की फिल्म 'बाला' से ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं। साथ ही 'उजड़ा चमक' के मेकर्स ने इस फिल्म की मार्केटिंग और प्रमोशन बतौर गंजे लीड ऐक्टर वाली पहली हिंदी फिल्म के पर कर रहे है।



इसके साथ ही जहां सन्नी सिंह की फिल्म 'उजड़ा चमन' अगले महीने यानि 8 नवंबर को रिलीज होने जा रही है, तो वहीं आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' पहले 15 नवम्बर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब फिल्म के मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट बदलकर 15 से 7 नवंबर अनाउंस कर दी है, जो कि सन्नी की फिल्म 'उजड़ा चमन' के रिलीज के ठीक एक दिन पहले की डेट है। खबरों की माने तो, इसी के चलते 'उजड़ा चमन' के मेकर्स कुमार मंगत और अभिषेक पाठक काफी गु्स्से में हैं, जिसकी वजह से वो 'बाला' के मेकर्स को लीगल नोटिस भेज सकते हैं। उनका कहना है कि, उन्होंने कन्नड फिल्म "Ondu Motteya Kathe" के राइट्स पिछले साल ही खरीद लिए थे। साथ ही कुमार मंगत और उनके बेटे इस बात पर भी नाराज है कि, 'बाला' की रिलीज डेट को अबतक कई बार बदला जा चुका है। पहले फिल्म 22 नवंबर, फिर 15 नवंबर को और अब 7 नवंबर इसकी रिलीज डेट रखी गई है।



अब ये दोनों फिल्में सिर्फ एक दिन के अंतर पर ही रिलीज हो रही है, देखना होगा कि इससे किस फिल्म को क्या और कितना फायदा मिलेगा।


यह भी पढ़ेंः


'Super30' के बाद कड़ी मेहनत कर बनाई, ऋतिक ने ऐसी बॉडी, देखें वीडिय

अपनी इस 'मिडिल क्लॉस' आदत को अब तक नहीं छोड़ पाई, प्रिंयका चोपड़ा