Ujjwala Yojana 2.0: उत्तर प्रदेश में उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत, 1 करोड़ महिलाओं को मिलेगा मुफ्त कनेक्शन
Ujjwala Yojana 2.0: उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण का आगाज हो गया है. इसके तहत एक करोड़ महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन बांटे जाएंगे.
Ujjwala Yojana 2.0: यूपी में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के द्वितीय चरण का शुभारंभ हो गया. इसके तहत एक करोड़ महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य सरकार ने रखा है. काकोरी स्थित बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज में ग्रामीण महिलाओं को केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गैस कनेक्शन वितरित किया.
वहीं सांसद कौशल किशोर ने कहा कि आयुष्मान भारत में 50 करोड़ लोगों को मुफ्त इलाज देने का लक्ष्य है. पीएम मोदी ने 75 हजार लोगों को 75 हजार आवास दिया गया है. किसानों को सालाना 6 हजार रूपये सरकार दे रही है. मोदी सरकार हर गांव-गांव की सड़क बनवा रही है.
सांसद कौशल किशोर का कहना है कि काकोरी में आक्सीजन प्लांट लगेगा, सपा पर निशाना साधते हुए कौशल किशोर ने कहा 'अखिलेश की सरकार ने जिंदा लोगों को आवास नहीं दिया, कब्रिस्तान में जगह दिया. अखिलेश की सरकार में 8 घंटे ही बिजली आती थी और आज आप सभी लोगों को 24 घंटे बिजली मिलती है.'
उज्ज्वला योजना के द्वितीय चरण का आगाज
यूपी में योगी सरकार का एक करोड़ महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य है. मंगलवार को इसी क्रम में राजधानी लखनऊ के काकोरी स्थित बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज में ग्रामीण महिलाओं को केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 25 महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित किया.
चूल्हे के साथ-साथ एसबी पेपर और इंश्योरेंस भी कराया गया है. इस दौरान केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास हो रहा है. 7 अक्टूबर को पीएम मोदी के 20 साल पूरे हो रहे है. पिछले 6 साल में पीएम मोदी ने देश में 11 लाख 83 हजार करोड़ रूपये खर्च किए.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुझे मंत्रालय की कमान संभाले तीन महीने हुए है. तेल की बढ़ती कीमत पर उन्होंने कहा कि 2010 में कांग्रेस की सरकार ने पेट्रोल डी रेगुलेट कर दिया था. जो अंतरराष्ट्रीय दाम है उसी दाम में बिक रहा है. केंद्रीय सरकार केवल 32 रूपये ही लेती है. इस 32 रूपये में सरकार हर योजना का लाभ जनता तक पहुंचा रही है.