UK Election 2022: सितारगंज में आचार संहिता को लेकर हुई मीटिंग, अधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा
सितारगंज एसडीएम ऑफिस में सितारगंज और नानकमत्ता के निर्वाचन अधिकारियों ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आचार संहिता को लेकर मीटिंग का आयोजन किया गया.
UK Election 2022: विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही उत्तराखंड प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. आदर्श आचार संहिता का सभी राजनीतिक दलों से पालन कराने के लिए सितारगंज एसडीएम ऑफिस में सितारगंज और नानकमत्ता के निर्वाचन अधिकारियों ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक मीटिंग का आयोजन गुरुवार को किया गया.
मीटिंग में उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से निर्वाचन अधिकारियों ने आदर्श आचार संहिता के पालन कराने को लेकर चर्चा की, साथ ही उन्हें आदर्श आचार संहिता की जानकारी भी दी.
आचार संहिता का होगा कड़ाई से पालन
वही मीडिया से वार्ता में आर ओ नानकमत्ता विधानसभा विवेक राय ने कहा कि गुरुवार को सितारगंज और नानकमत्ता के राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ आदर्श आचार संहिता का चुनाव के समय कड़ाई से पालन कराने के लिए एक मीटिंग का आयोजन किया गया था जिसमें सबको बताया गया है कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान आचार संहिता का विशेष ध्यान रखा जाए. कोई भी प्रत्याशी 5 से अधिक समर्थकों के साथ डोर टू डोर प्रचार नहीं करेगा साथ ही प्रत्याशी नामांकन करते समय दो समर्थकों को अपने साथ रख सकेगा. किसी भी प्रकार के जुलूस, रैली या सभा के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी और यदि कोई प्रत्याशी अपने पोस्टर , बैनर किसी प्राइवेट प्रॉपर्टी पर लगाता है तो उक्त प्रॉपर्टी के स्वामी से लिखित अनुमति लेना अनिवार्य होगा. साथ ही पोस्टर एवं बैनरो की संख्या के साथ प्रिंटिंग प्रेस का नाम भी भी पोस्टर पर अंकित करना अनिवार्य है. वहीं इस बार प्रत्याशी ऑनलाइन नामांकन करा सकेंगे. चुनाव लड़ रहे हर प्रत्याशी को आदर्श आचार संहिता का पालन करना अनिवार्य होगा.
यह भी पढ़ें:
UP Election: फिरोजाबाद की चार विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी तय, जानें- पूरी डिटेल्स