Karwa Chauth 2023: उत्तराखंड (Uttarakhand) में पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) सरकार ने करवा चौथ (Karwa Chauth 2023) के त्योहार को देखते हुए सरकारी महिला कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है. प्रदेश सरकार की ओर से करवा चौथ की छुट्टी का एलान किया गया है. सरकार की ओर से पत्र जारी करके इसकी जानकारी दी गई है. 


उत्तराखंड सरकार की ओर से जारी पत्र में ये जानकारी दी गई है कि करवा चौथ के दिन सभी शासकीय कार्यालयों में छुट्टी रहेगी. एक चिट्ठी में कहा गया है कि राज्यपाल के अधीन शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और शासकीय प्रतिष्ठानों में कार्यरत महिला कर्मियों को प्रदेश भर में करवा चौथ हेतु 1-11-2023 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने की स्वीकृति दी गई है.


 



सीएम धामी ने दिया महिलाओं को तोहफा
करवा चौथ पर सीएम धामी की ओर से सरकारी महिला कर्मियों के लिए छुट्टी का एलान किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है. महिलाओं में इस त्योहार को लेकर खासा उत्साह रहता है और छुट्टी मिलने के बाद वो आसानी से अपने त्योहार को अच्छे से मना पाएंगी. सीएम धामी के इस फैसले के बाद सरकारी महिला कर्मियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और महिलाएं काफी खुश हैं. 


पति की लंबी आयु के लिए व्रत
एक नवंबर को करवा चौथ का त्योहार है, इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए दिनभर भूखी-प्यारी रहकर उपवास करती हैं और शाम को चांद देखने के बाद ही उपवास खोलती है. उत्तर भारत में इस त्योहार की बड़ी महत्ता है और उसे पूरे धूमधाम के साथ मनाया जाता है. 


करवा चौथ के साथ सीएम धामी ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा भी दे सकते है. केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्रीय कर्मचारियों-पेंशनरों का 4 फीसद महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने के बाद अब उत्तराखंड सरकार द्वारा डीए बढ़ाने की तैयारी है.हालंकि इसकी अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.


Lok Sabha Elections 2024: यूपी में I.N.D.IA. पर नहीं है अखिलेश यादव को भरोसा? अब इस फॉर्मूले पर चलेगी सपा