Uttarakhand News: खटीमा के नेपाल बॉर्डर पर शारदा डैम के किनारे बसे गांवो में शारदा डैम से ओवरफ्लो होने से जलभराव हो गया है. जलभराव की सूचना पर खटीमा तहसीलदार ने राजस्व विभाग की टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण किया है. निरीक्षण के बाद पटवारियों को ग्रामीणों के नुकसान का आकलन कर पीड़ितों की सूची बनाने के निर्देश दे दिए गए हैं.
जलभराव से हुआ काफी नुकसान
उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत विधानसभा खटीमा में शारदा सागर डैम में बसे गांव बंधा-सिसैया, बगुलिया, बलुआ-खैरानी, झाउ परसा आदि गांवों में शारदा डैम से ओवरफ्लो होकर हुए जलभराव से हुए नुकसान का जायजा लेन तहसीलदार खटीमा युसूफ अली पहुंचे. जहां स्थानीय पीड़ित सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि किस तरह शारदा सागर डैम का जलस्तर लगातार बढ़ने से ग्रामीणों के घर, मकान, सड़कें फसलें, मवेशी पूरी तरह से जलमग्न होने उनका जीना बदहाल है. सब कुछ चौपट हो गया है, ग्रामीण भुखमरी के कगार पर हैं. गांव में पानी भरे होने के कारण संक्रमण से फैलने वाली बीमारियों का खतरा बना हुआ है. पूर्व में कई मौतें भी हो चुकी है. पिछले 15 दिनों से लगातार जलस्तर बढ़ रहा है. बच्चों का स्कूल आना जाना बंद हो गया है.
ग्रामीणों को दी जाएगी आर्थिक सहायता
वहीं खटीमा तहसीलदार युसूफ अली ने बताया कि अपर जिला अधिकारी महोदय के निर्देश पर मैं यहां आया हूं, जहां जलभराव से काफी नुकसान हुआ है. लोग काफी परेशान है. गांवों में जलभराव के स्थलीय निरीक्षण के बाद संबंधित पटवारीयो को पीड़ितों की सूची तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया है. सूची तैयार होने के बाद आर्थिक सहायता दी जाएगी. उन्होंने उत्तराखंड सिंचाई विभाग के अधिकारियों से शारदा डैम में पानी कम करने के लिए वार्ता की है.
यह भी पढ़ें:
Kanpur News : लाखों की अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, नई तकनीक से ले जा रहे थे अवैध शराब