Uttarakhand Police Constable Recruitment 2022: उत्तराखंड (Uttarakhand) में 6 साल बाद पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती परीक्षा रविवार से शुरू हो गई है. उत्तराखंड पुलिस सिपाही के 1721 पदों पर ये भर्ती चल रही है. इन पदों के लिए प्रदेश से दो लाख 60 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. जिसमें करीब 91 हजार 36 महिलाएं और 1 लाख 69 हजार पुरुष हैं. लंबे समय बाद शुरू हुई पुलिस भर्ती को लेकर युवाओं में काफी जोश है. देहरादून (Dehradun) की पुलिस लाइन में भी पहले दिन महिलाएं भर्ती में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती दिखीं.
देहरादून के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि चार जुलाई तक देहरादून के साथ ही पूरे प्रदेश में पुलिस भर्ती प्रक्रिया जारी रहेगी. देहरादून में हर दिन चार सौ अभ्यर्थी भाग लेंगे. जिले में 20 हजार अभ्यर्थियों ने पुलिस भर्ती में आवेदन किया है. आपको बता दें कि पुलिस भर्ती के लिए सभी 13 जिलों में करीब 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र हरिद्वार, देहरादून, उधमसिंह नगर में बनाए गए हैं.
आचार संहिता से पहले शुरू हो गए थे आवेदन
गौरतलब है कि उत्तराखंड पुलिस सिपाही भर्ती के लिए विधानसभा चुनाव के लिए लगे आचार संहिता से पहले इन पदों के लिये आवेदन शुरू हो गए थे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस भर्ती को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए थे. दोबारा सरकार गठन के बाद उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अंतिम तिथि तक आए आवेदनों की संख्या पुलिस को सौंप दी थी.
ये भी पढ़ें-
Mussoorie: सीएम धामी ने की घोषणा, भद्रराज मेले को राजकीय मेले के तहत दी जाएगी अनुदान राशि
Khatima: जंगल में चारा लाने गए युवक पर बाघ ने हमला कर उतारा मौत के घाट, जानें- पूरा मामला