उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कुछ समय पहले कॉन्सटेबल (पुरुष) और फायरमैन (पुरुष और महिला) के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से उत्तराखंड पुलिस में 1521 पदों पर भर्ती होनी है. यूकेएसएसएससी के इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है और जल्दी ही इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख भी आ जाएगी. इसलिए योग्य और इच्छुक होने के बावजूद अगर अभी तक आपने किसी कारण से अप्लाई न किया हो तो अब ऐसा कर सकते हैं. जानते हैं इन भर्तियों से संबंधित सभी अहम जानकारियां.


यूकेएससएससी पुलिस भर्ती से जुड़ी सभी अहम जानकारियां –



  • उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन के कॉन्सटेबल और फायरमैन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं.

  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है - sssc.uk.gov.in

  • इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा जिसकी तारीख की घोषणा अभी नहीं हुई है. परीक्षा संभवत: जून 2022 में आयोजित होगी.

  • इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 फरवरी 2022 है.

  • इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कॉन्सटेबल के 785 पद भरे जाएंगे, फायरमैन के 445 पद और पीएसी/आईआरबी के 291 पद.

  • इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.

  • आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 22 वर्ष कॉन्सटेबल पद के लिए और 18 से 25 फायरमैन पद के लिए तय की गई है.

  • इन पदों के लिए चयनित होने पर कैंडिडेट्स की सैलरी 21,700 रुपए से लेकर 69,000 रुपए महीने तक हो सकती है.

  • इन पदों पर सेलेक्शन के लिए होने वाली लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी जिसमें मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न आएंगे.

  • परीक्षा दो घंटे की होगी जिसमें सामान्य नॉलेज जैसे करेंट अफेयर्स, जनरल हिंदी आदि विषयों से सवाल आएंगे.


यह भी पढ़ें:


UP Lekhpal Pariksha 2021: उत्तर प्रदेश के युवाओं का इंतजार खत्म, जारी हुआ यूपी लेखपाल परीक्षा का नोटिस, यहां देखें परीक्षा से जुड़ी सभी अहम जानकारियां 


UPPCL JE Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकाली भर्ती, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन