(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UKMSSB Recruitment: उत्तराखंड में नर्सिंग अधिकारी के पदों पर निकली भर्ती, एक लाख से अधिक मिलेगी सैलरी, जानें डिटेल
UKMSSB Nursing Officer Recruitment 2023: चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा नर्सिंग अधिकारी के 1564 पदों में 1152 पद महिला और 412 पद पुरुषों के लिए आरक्षित किया गया है. यहां जानें डीटेल्स-
UKMSSB Nursing Officer Recruitment 2023: मेडिकल फील्ड में नौकरी की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (UKMSSB) ने नर्सिंग अधिकारी (Nursing Officer) ने महिला और पुरुष के 1564 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी 12 जनवरी 2023 से 1 फरवरी 2023 तक विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://ukmssb.org/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के जरिये जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक नर्सिंग अधिकारी 1564 पदों में से 1152 पदों को महिला के लिए आरक्षित किया है. वहीं बाकी बची 412 पदों पर पुरुष अभ्यर्थी की भर्ती की जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को 44,900 से 1,42,400 रुपये का भुगतान किया जाएगा.
पदों के लिए ये होगी पात्रता
नर्सिंग अधिकारी के पदों पर आनवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीएससी नर्सिंग (ऑनर्स) में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा यदि इच्छुक उम्मीदवार ने पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी के अलावा साइकेट्री में डिप्लोमा की डिग्री के साथ दूसरी निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए.
नर्सिंग अधिकारी के पद पर आवेदन की ये है आयु सीमा
उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के मुताबिक नर्सिंग अधिकारी के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु कम से कम 21 साल और अधिकतम 42 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों आयु सीमा में छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क राशि
नर्सिंग अधिकारी के पद पर आवेदन के लिए अनारक्षित (सामान्य) वर्ग अभ्यर्थी को 300 रुपए का शुल्क राशि देनी होगी. वहीं उत्तराखंड राज्य के ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, दिव्यांग के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपए निर्धारित किया गया है.
नर्सिंग अधिकारी के पदों का ये है विवरण
- नर्सिंग अधिकारी महिला डिप्लोमा धारकों की संख्या- 623 पद
- डिग्री धारकों की संख्या- 529 पद
- नर्सिंग अधिकारी पुरुष डिप्लोमा धारकों की संख्या- 281 पद
- डिग्री धारकों की संख्या- 131
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- नर्सिंग अधिकारी के पद पर ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले उम्मीदवार यूकेएमएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट https://ukmssb.org/ पर जाएं.
- यहां होम पेज पर, नर्सिंग ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करें.
- अभयर्थी यहां मांगी गई डीटेल डालकर रजिस्ट्रेशन करें, आवेदन पत्र के साथ आगे बढ़ें.
- मांगी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें, क्योंकि सत्यापन के समय त्रुटि और गलत आवेदन को विभाग बगैर सूचित किए निरस्त कर सकता है.
- अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन में डाली गई श्रेणी के अनुसार, आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए अभ्यर्थी कंफर्मेशन आवेदन की प्रिंट आउट निकाल की हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
यह भी पढ़ें: