UKPSC Group C Calendar 2022 Released: उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) ने प्रदेश में समूह – ग की (UKPSC Group C Recruitment 2022) 12 और भर्तियों के लिए कैलेंडर (UKPSC Group C Recruitment 2022 Calendar) रिलीज कर दिया है. इन भर्तियों के माध्यम से उत्तराखंड के विभिन्न विभागों में 2500 से अधिक पद (Uttarakhand Sarkari Naukri) भरे जाएंगे. कैलेंडर के माध्यम से इन भर्ती परीक्षाओं के विज्ञापन की प्रकाशन तिथि और परीक्षा तिथियां जारी कर दी गई हैं. हाल ही में बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार (UKPSC Chairman Dr. Rakesh Kumar) ने अधिकारियों के साथ परीक्षा कैलेंडर को लेकर बैठक ली.


बैठक के बाद जारी हुई कैलेंडर –


बोर्ड चेयरमैन की इस मीटिंग के बाद यूकेपीएससी की 12 और भर्तियों का कैलेंडर जारी कर दिया गया. इससे पहले भी आयोग 4 भर्तियों का कैलेंडर जारी कर चुका है. अभी जारी भर्तियों के माध्यम से कुल 2567 पद भरे जाएंगे. ये पद उत्तराखंड के विभिन्न सरकारी विभागों के लिए हैं.


एक साल में होगी भर्ती प्रक्रिया पूरी –


बोर्ड अध्यक्ष ने इस बारे में बताया कि एक साल में इन भर्तियों के तहत नियुक्तियों का काम पूरा किया जाएगा. आयोग सभी परीक्षाएं इस साल दिसंबर से अगले साल दिसंबर के बीच संपन्न करा लेगा.


इतनी परीक्षाएं हो चुकी हैं आयोजित –


अगर समूह ग भर्तियों की बात न करें तो आयोग कैलेंडर से अलग 23 परीक्षाओं में से 18 करा चुका है. बाकी की चार परीक्षाएं साल के अंत तक करा ली जाएंगी. पीसीएस मुख्य परीक्षा का आयोजन 12 से 15 नवंबर के बीच होना है.


इन भर्तियों का कैलेंडर हुआ है जारी –


जिन भर्तियों का कैलेंडर जारी हुआ है उनके नाम हैं बंदी रक्षक, कनिष्ठ सहायक, सहायक कृषि अधिकारी, सब इंस्पेक्टर, पर्यावरण पर्यवेक्षक, प्रयोगशाला सहायक, कार्टोग्राफर, ड्राफ्टर, अन्वेषक सह कंप्यूटर, एस. सांख्यिकी ए, जेई सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, व्यवस्थापक, गन्ना पर्यवेक्षक, स्केलर आदि.


ये भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: बिहार में ऑफिस अटेंडेंट के पद पर निकली 309 भर्तियां, 10वीं पास के लिए नौकरी पाने का बढ़िया मौका


NEET PG Counselling: यूपी में नीट पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए आज से शुरू होगी काउंसलिंग, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI