UKPSC Exam Calendar 2022: जारी हुआ उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन का परीक्षा कैलेंडर 2022, यहां- जानें मुख्य परीक्षा तारीखें
UKPSC Exam Calendar 2022 Released: उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने जारी किया यूकेपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2022, जानिए कब होंगी उत्तराखंड की बड़ी परीक्षाएं.
उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने यूकेपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2022 जारी कर दिया है. इस कैलेंडर के माध्यम से ये जाना जा सकता है कि उत्तराखंड की मुख्य और बड़ी परीक्षाओं का आयोजन कब किया जाएगा. हालांकि ये भी जान लें कि ये परीक्षा तारीखें सांकेतिक हैं. इनमें बदलाव की गुंजाइश है. हर बड़ी परीक्षा के पहले उससे संबंधित नोटिस अलग से प्रकाशित होगा. उसमें दी जानकारी के अनुसार ही परीक्षा की तैयारी करें और आवेदन भरें.
वे कैंडिडेट्स जो पहले यूकेपीएससी की विभिन्न परीक्षाओं के लिए आवेदन कर चुके हों, वे यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – ukpsc.gov.in
कैसे करें एग्जाम कैलेंडर डाउनलोड –
- एग्जाम कैलेंडर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ukpsc.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर Recent Update Section दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो - “UTTARAKHAND PUBLIC SERVICE COMMISSION (UKPSC) EXAMINATION CALENDAR-2022”.
- इस पर क्लिक करते ही आपको एक नये पेज पर भेज दिया जाएगा. यहां पर यूकेपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2022 की पीडीएफ दी होगी.
- इस पीडीएफ को डाउनलोड करें और चाहें तो इसका प्रिंट निकालकर भी रख सकते हैं.
- किसी भी जानकारी को पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.
जानें कब होंगी मुख्य परीक्षाएं –
कैलेंडर में दी जानकारी के अनुसार उत्तराखंड ज्यूडीशियल सर्विस सिविल जज प्री परीक्षा 13 मार्च 2022 को आयोजित होगी. इसी तरह असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट (साइंटिफिक ब्रांच) मेन एग्जाम 14 मार्च 2022 के दिन आयोजित किया जाएगा. इसी तरह बाकी परीक्षाओं का शेड्यूल देखने के लिए आधाकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: