उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने यूकेपीएससी पीसीएस परीक्षा 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया है. उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन का कंबाइंड (सिविल) सबऑर्डिनेट सर्विसेस एग्जाम 12 दिसंबर 2021 के दिन आयोजित किया जाएगा. इस बारे में कमीशन की वेबसाइट पर नोटिस जारी किया गया है. विस्तार से जानकारी पाने के लिए यूकेपीएससी की ऑफीशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – ukpsc.gov.in
इस तारीख को जारी होंगे एडमिट कार्ड –
उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन लोअर पीसीएस परीक्षा की तारीख घोषित होने के बाद जल्द ही एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड भी रिलीज होंगे. आधिकारिक वेबसाइट में दी जानकारी के अनुसार इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड्स 26 नवंबर 2021 यानी आज से दो दिन बाद रिलीज कर दिए जाएंगे. कैंडिडेट्स जारी होने के बाद नीचे बताए गए स्टेप्स से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए भी यूकेपीएससी की वेबसाइट पर दिए नोटिस चेक कर सकते हैं.
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –
- यूकेपीएससी लोअर पीसीएस परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ukpsc.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर एडमिट कार्ड का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें. इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा.
- अब इस नये पेज पर अपने डिटेल्स डालें जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, डीओबी वगैरह.
- इतना करके जब आप एंटर का बटन दबाएंगे तो यूकेपीएससी लोअर पीसीएस परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट निकालकर रख लें. ये भविष्य में काम आ सकता है.
- इस परीक्षा की घोषणा अगस्त 2021 के महीने में हुई थी. इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के माध्यम से रेवेन्यू, होम और दूसरे विभागों में कुल 190 पद भरे जाएंगे.
यह भी पढ़ें: