UKPSC Patwari Exam 2023: उत्तराखंड (Uttarakhand) में नौकरी की मांग को लेकर युवाओं के विरोध प्रदर्शन के बीच आज रविवार को एक बार फिर से प्रदेश भर में पटवारी भर्ती पुनर्परीक्षा (Patwari Exam) आयोजित की जा रही है. ये परीक्षा प्रदेश के कुल 498 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जिसमें डेढ़ लाख से अधिक युवा शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर पुलिस (Police) प्रशासन की ओर से पूरी तैयारियां की गई हैं. पिछली बार हुई गड़बड़ियों को देखते हुए हर बात पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. 


पटवारी लेखपाल परीक्षा 8 जनवरी को आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर लीक होने के बाद आयोग ने परीक्षा को निरस्त कर दिया था, जिसके बाद आज फिर से इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. उत्तराखंड लोकसेवा आयोग के मुताबिक पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 498 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस परीक्षा में डेढ़ लाख से ज्यादा अभ्यार्थी शामिल होंगे. ये परीक्षा राजस्व विभाग में पटवारी- लेखपाल के कुल 563 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई है. 


कड़ी सुरक्षा के बीच होगी परीक्षा


पटवारी भर्ती पुनर्परीक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. डीजीपी अशोक कुमार ने सभी जिला पुलिस प्रमुखों को सतर्क रहने को कहा है. यहां पर सकुशल परीक्षा संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन से लेकर खुफिया तंत्र तक हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि जरा सी भी गड़बड़ी होने पर प्रशासन को पता चल सके है. देहरादून में धारा 144 लागू की गई है.  


पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए प्रदेशभर में निशुल्क बस सेवा प्रदान की गई है. परीक्षा केंद्रों पर भी नकल को रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, ब्लू टूथ, ईयरफोन और विभिन्न प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर मनाही की गई है. ये परीक्षा 11 बजे से शुरू होगी. परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए कहा गया है. 


ये भी पढ़ें- Chitrakoot News: अब्बास अंसारी की पत्नी को 5 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, अवैध तरीके से पति से मिलने पहुंची थी जेल