उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने रिक्रूटमेंट 2021 के अंतर्गत 318 विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर चयन कंबाइंड स्टेट सिविल अथवा अपर सबऑर्डिनेट सर्विस एग्जामिनेशन 2021 के माध्यम से होगा. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस बाबत विस्तार से जानकारी भी पा सकते हैं और परीक्षा के लिए फॉर्म भी भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – ukpsc.gov.in


पहले हुई थी इन भर्तियों की घोषणा –


आपकी जानकारी के लिए बता दें उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन में यह भर्तियां कुछ समय पहले निकली थी. पहली बार इनका नोटिस अगस्त में प्रकाशित हुआ था. अब उन्हीं भर्तियों में कुछ पदों की संख्या बढ़ाकर इसे फिर से प्रकाशित किया गया है.  वे कैंडिडेट्स जो इन भर्तियों के लिए पहले से आवेदन कर चुके हों वे अपने आवेदनों में इस समय सुधार भी कर सकते हैं और जिन्होंने आवेदन नहीं किया है वे अप्लाई भी कर सकते हैं. यूकेपीएससी की ये भर्तियां विज्ञापन संख्या A-1/E-1/PCS-2021-22 के अंतर्गत निकली हैं. इन अगस्त वाली भर्तियों के लिए भी फिर से आवेदन मांगा गया है.


किन पदों पर होगा चयन -


यूकेपीएससी के कंबाइंड स्टेट लेवल एग्जामिनेशन के माध्यम से कैंडिडेट्स का विभिन्न पदों पर चयन होगा जैसे इंफॉर्मेशन ऑफिसर, फाइनेंस ऑफिसर, असिस्टेंट लेबर कमिश्नर, स्टेट टैक्स ऑफिसर, रजिस्ट्रार आदि. इन पदों से संबंधित नोटिस आधिकारिक वेबसाइट पर दिया हुआ है जिसे देख कर आप इस बारे में जानकारी पा सकते हैं.


जरूरी तारीखें -


यूपीएससी की इन भर्तियों के बारे में दोबारा से नोटिफिकेशन 7 दिसंबर 2021 को जारी किया गया था और इसके अगले दिन यानी 8 दिसंबर से भर्तियां शुरू हो गई हैं. इन पदों के लिए फिर से आवेदन करने का इनमें सुधार करने की अंतिम तारीख 28 दिसंबर 2021 है.


आयु सीमा -


उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन के इन पदों के लिए 21 से 42 साल की आयु के कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. आयु की गणना 1 जुलाई 2021 से की जाएगी. हालांकि आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी. विस्तार से जानने के लिए नोटिस देख सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


RRB Railway Group D Exam 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा 2021 की परीक्षा तारीखें की घोषित, जानें कब से शुरू होंगे एग्जाम 


Chhattisgarh Forest Guard Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने फॉरेस्ट गार्ड के 291 पदों पर निकाली भर्ती, जानें कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया