UKPSC Recruitment 2021: यूकेपीएससी में JE के 776 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
UKPSC Recruitment 2021: उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने जेई के 776 पदों पर भर्ती निकाली है. यूकेपीएससी जेई के इन पदों के लिए ऑनलाइन करें अप्लाई. जानें विस्तार से.
उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने कुछ समय पहले जूनियर इंजीनियर के 700 से ऊपर पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए थे. इन पदों पर नियुक्ति के लिए उत्तराखंड कंबाइंड स्टेट जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2021 का आयोजन किया जाना है. जो कैंडिडेट इस परीक्षा को पास कर लेंगे उनका चयन ही अंतिम माना जाएगा.
यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 नवंबर 2021 से आरंभ हो गई है. इनके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 दिसंबर 2021 है. जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इस वेबसाइट पर करें अप्लाई –
यूकेपीएससी के इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आपको उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहीं आपको इन पदों से संबंधित अहम जानकारियां भी विस्तार से देखने को मिल जाएंगी. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – ukpsc.gov.in
इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के माध्यम से कुल 776 पद भरे जाएंगे. यूकेपीएससी के इन पदों पर चयन होने पर कैंडिडेट को महीने के 44,900 रुपए से लेकर 1,42,400 रुपए तक सैलरी मिलेगी.
अगर शैक्षिक योग्यता की बात करें तो इन पदों के लिए कैंडिडेट का संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करना जरूरी है. इन पदों के लिए उम्र सीमा 21 से 42 वर्ष है.
लिखित परीक्षा और साक्षात्कार से होगा चयन –
यूकेपीएससी के जेई पदों पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से होगा. जो कैंडिडेट रिटेन एग्जाम क्लियर कर लेंगे उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि अप्लाई करने के पहले वे आधिकारिक वेबसाइट पर दिए नोटिस को ठीक से देख लें. सभी न्यूनतम योग्यताएं पूरी करते हों तभी आवेदन करें. आवेदन 17 दिंसबर 2021 की मध्य रात्रि तक किए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
UPTET Paper Leak: पेपर लीक होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कुछ कहा
UPTET 2021: पेपर लीक होने के बाद यूपी TET की परीक्षा हुई रद्द, अब एक महीने बाद होगा एग्जाम