UKPSC Upper Subordinate Services Mains Exam 2022 Dates Declared: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने संयुक्त सिविल अपर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (Upper Subordinate Services Examination 2022) की तारीखें घोषित कर दी हैं. वे कैंडिडेट्स जो यूकेपीएससी की मुख्य परीक्षा दे रहे हों, वे उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम का पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूकेपीएससी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – ukpsc.gov.in बता दें कि परीक्षा का आयोजन 318 विभिन्न पदों को भरने के लिए किया जा रहा है. जो कैंडिडेट्स प्री परीक्षा में सेलेक्ट होंगे वे ही मुख्य परीक्षा के लिए एलिजबिल होंगे.


इन तारीखों पर होंगे एग्जाम –


संयुक्त सिविल अपर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (UKPSC PCS Mains Exam 2022) का आयोजन 20 अगस्त से 23 अगस्त 2022 के बीच किया जाएगा. अभी यूकेपीएससी अपर सबऑर्डिनेट सर्विसेस प्री परीक्षा का आयोजन भी नहीं हुआ है. प्री परीक्षा आयोजित होगी 03 अप्रैल 2022 के दिन. इस परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट्स ही मुख्य परीक्षा में बैठ पाएंगे.


ऐसे चेक करें नोटिस –



  • नोटिस देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ukpsc.gov.in पर.

  • यहां उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो ‘Release regarding Uttarakhand Combined State Civil / Upper Subordinate Services Examination-2021’.

  • इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा.

  • इस पेज पर यूकेपीएससी अपर पीसीएस परीक्षा का एग्जाम शेड्यूल दिया होगा. यहां से इसे चेक कर लें.

  • चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

  • परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.

  • इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें नोटिस.


यह भी पढ़ें:


Bihar Government Job: बिहार में हेड मास्टर के  पदों पर चल रही है भर्ती, 6 हजार पदों के लिए आवेदन के बचे हैं इतने दिन 


Uttarakhand Job Alert: उत्तराखंड के इस विभाग में महिलाओं के लिए निकली बंपर भर्ती, जानें - कब से शुरू होंगे आवेदन