Ukraine-Russia Crisis: रूस ने बीते गुरुवार को यूक्रेन पर हमला कर दिया (Russia attack on Ukraine) है. जिसके बाद वहां के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे है. वहीं यूक्रेन (Ukraine)में भारत के भी कई लोग फंसे हुए हैं. उत्तराखंड के भी 188 छात्र इस वक्त यूक्रेन हुए हैं. इसी को लेकर उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि हमारे अधिकारी लगातार छात्रों को सुरक्षित वहां से वापस लाने का काम कर रहे हैं.


यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के 188 छात्र


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने बताया कि उत्तराखंड के कुल 188 छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. जिनके लिए हम विदेश मंत्रालय और भारत सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं. वहीं हमारे अधिकारी भी छात्रों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए काम कर रहे हैं. इसके साथ ही सीएम धामी ने छात्रों के माता-पिता को उनके बच्चों को सुरक्षित निकालने का आश्वासन भी दिया है.



UP Election 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ का तंज, कहा- तमंचा रखने वाले अब हनुमान गदा रखकर घूमने लगे


DGP अशोक कुमार  ने दी ये जानकारी


वहीं इस मामले पर उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार  ने बताया कि हमें उत्तराखंड के 188 लोगों के यूक्रेन में फंसे होने की सूचना मिली है. विदेश मंत्रालय उन्हें बाहर निकालने के लिए जरूरी इंतजाम पर काम कर रहा है. इस दौरान DGP ने सभी को उत्तराखंड का सामान्य हेल्पलाइन नंबर की जानकारी भी दी. उन्होंने बताया कि कि उत्तराखंड का हेल्पलाइन नंबर 112 है.



सीएम धामी ने उठाया छात्रों की सुरक्षा का मुद्दा


वहीं इससे पहले सीएम धामी ने कहा था कि हमने प्रधानमंत्री कार्यालय से बात की है. इस बातचीत में उन्होंने यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के लोगों की सुरक्षित वापसी का मुद्दा उठाया. ये जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई है. इस जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात करके उत्तराखंड के नागरिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने की अपील की.


Mumbai News: बंदर को बिस्किट खिलाना महिला को पड़ा भारी, चेहरे पर लगवाने पड़े 10 टांके, जानिए पूरा मामला