रूस द्वारा यूक्रेन के ऊपर किए गए हमले के बाद जहां यूक्रेन में अशांति व दहशत का माहौल है. वहीं यूक्रेन में रह कर पढ़ाई कर रहे उत्तराखंड के छात्रों के परिजन अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित है. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी की विधानसभा खटीमा से भी पांच छात्र इस वक्त यूक्रेन में फंसे हुए हैं. जो कि यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं खटीमा में अपने बच्चो की सुरक्षा को लेकर चिंतित परिजनों ने केंद्र व राज्य सरकार से अपने बच्चो को सुरक्षित उत्तराखंड लाए जाने की गुहार लगाई है.
रूस के यूक्रेन में किए गए हमले के बाद अब जहां यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित भारत लाए जाने की मांग उठने लगी है. वहीं बात उत्तराखंड की करें तो उत्तराखंड से भी सैकड़ों की संख्या में मेडिकल स्टूडेंट इस वक्त यूक्रेन में युद्ध के हालातों में फंसे हुए हैं.
परिजन केंद्र व राज्य सरकार से अपने बच्चों को जल्द से जल्द उत्तराखंड लाए जाने की गुहार लगा रहे हैं. खटीमा के चकरपुर निवासी मेडिकल स्टूडेंट तुषार सिंह वर्ष 2020 में यूक्रेन एमबीबीएस करने गए थे. वह अभी यूक्रेन के युवाना में फ्रेकविस्क नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में थर्ड सेमेस्टर के स्टूडेंट हैं. यूक्रेन में युद्ध के हालातों में तुषार के पिता भगवान सिंह व उनकी माता अपने बेटे की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं. वहीं केंद्र व राज्य सरकार से जल्द उनके बच्चे को यूक्रेन से सुरक्षित लाए जाने की गुहार लगा रहे हैं.
बहरहाल यूक्रेन में खटीमा के चकरपुर निवासी मेडिकल स्टूडेंट तुषार के अलावा अकुर वर्मा, भजन सिंह, ऋषभ लोहिया व मिताली बिष्ट युद्ध के हालातों में फंसे हुए हैं. वहीं इन मेडिकल स्टूडेंट के परिजन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री व खटीमा के विधायक पुष्कर धामी व देश की केंद्र सरकार से सभी बच्चों को जल्द उत्तराखंड लाए जाने की गुहार लगा रहे हैं.अब देखना होगा कि केंद्र व राज्य सरकार कब तक इन बच्चों को वापस यूक्रेन से भारत लाने में सफल हो पाती है.
इसे भी पढ़ें: