Ukraine-Russia Crisis: बीते गुरूवार यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) ने हमला कर दिया. जिसके बाद वहां के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. वहीं यूक्रेन में फंसे भारत के छात्र और लोगों की सकुशल वतन वापसी के लिए अलीगढ़ (Aligarh) में 2 दिवसीय हवन यज्ञ शुरू किया गया. जिसमें विश्व शांति की कामना की गई. बता दें कि ये हवन रावणटीला स्थित चेतन आश्रम में साध्वी सुनीता चेतन के नेतृत्व में विधि विधान से किया जा रहा है. जिसमें विश्व शांति और अलीगढ़ सहित भारत भर के फंसे छात्रों की सकुशल वतन वापसी की प्रार्थना की गई.


लोगों की सकुशल वापसी के लिए शुरू हुआ हवन


चेतन आश्रम की संचालिका साध्वी पुनीता ने कहा कि यूक्रेन में जो चल रहा है उसको लेकर वास्तव में बहुत ही दुख हो रहा है. वहां जो भी व्यवहार हो रहा है कि कभी भी किसी भी देश में नहीं होना चाहिए और हमारा ये भारत उन देशों में से है जो कभी भी ना तो किसी को कष्ट देने की कोशिश करता है और ना देता है. बल्कि पूरे विश्व को लेकर यही सोचता है कि पूरे विश्व में शांति बनी रहे और किसी देश में कोई क्लेश ना रहे.


UP Election 2022: यूपी में पांचवें चरण का चुनाव कल, गोंडा में शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रशासन ने किया ये दावा


भगवान दोनों देशों को दें सद्बुद्धि


उन्होंने आगे कहा कि भारत के कई छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. उनकी सकुशल वापसी के लिए और विश्व शांति के लिए हम ये हवन कर रहे हैं. ताकि रूस-यूक्रेन में जो चल रहा है ऐसे में भगवान दोनों को देशों को सद्बुद्धि दें. हम यही प्रार्थना करते हैं कि भगवान उनकी जो भी लड़ाई है उसे खत्म करें और वहां बिल्कुल शांति हो जाए. जैसे हमारा भारत दूसरे देशों को देखता हैं देखता है उसी तरह वो भी देखें. हम प्रार्थना कर रहे हैं कि वहां जो भी लोग और छात्र फंसे हुए है वो वापस भारत आ जाए.


UP Crime: आगरा पुलिस का मोस्ट वांटेड इनामी बदमाश गिरफ्तार, 8 महीने में बदले कई ठिकाने, फिर ऐसे पकड़ा गया