Uttarakhand News: युद्धग्रस्त देश युक्रेन में पढ़ाई करने गए उत्तराखंड के कई छात्र-छात्राएं फंसे हुए हैं. अल्मोड़ा से युक्रेन के निप्रो शहर में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गयी, अल्मोड़ा की बेटी लिपिका चौहान ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है.


'भारत सरकार हमारी मदद करे'


लिपिका ने बताया कि यहां हालात काफी खराब हैं कई जगहों में तो भारतीय छात्र छात्राएं 2 -3 दिनों से भूखे प्यासे हैं, भारत सरकार हमारी मदद करे. अल्मोड़ा नगर के ब्राइट एन्ड कार्नर निवासी लिपिका चौहान ने युक्रेन के निप्रो शहर से वीडियो संदेश जारी कर भारत सरकार से भारतीय छात्र छात्राओं की जल्द से जल्द मदद करने की गुहार लगाई है.


Gujarat School Annual Exam: बोर्ड परीक्षा खत्म होने के तुरंत बाद 18 अप्रैल से शुरू होंगे स्कूलों के फाइनल एग्जाम


कीव और अन्य जगहों में हालात काफी खराब


लिपिका ने बताया कि यहाँ बड़ी संख्या में भारतीय छात्र छात्राएं फंसे हुए हैं. यहां के हालात काफी बदतर हैं. वह जिस निप्रो शहर में हैं यहाँ पर कम से कम खाना और इंटरनेट की सुविधा मिल रही है, लेकिन इससे 500 किलोमीटर की दूर कीव और अन्य जगहों में हालात काफी खराब हैं. यहाँ भारतीय छात्र छात्राओं को सुरक्षा के मद्देनजर बंकरो में रखा गया है. उनके पास खाने और पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं है. लिपिका चौहान ने अपने वीडियो के माध्यम से भारत सरकार से जल्द से जल्द छात्रों की मदद करने की गुहार लगाई है.


Mehsana: अपने चाचा के साथ अफेयर के चलते महिला ने की 3 साल की बेटी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार


 


 


आपको बता दें कि रोमानिया से 300 छात्र-छात्राओं को लेकर एयर इंडिया का विमान हिंदुस्तान के लिए रवाना हो चुका है. जो रात 9 बजे के बाद मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड करेगा.