UKSSSC Exams Cancelled: उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, 770 पदों पर होने वाली पांच परीक्षाएं हुई रद्द
UKSSSC Exams Canceled: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम धामी ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की पांच परीक्षाओं को रद्द कर दिया है.
UKSSSC Exams Cancelled: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम धामी ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की कुछ परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. सीएम धामी ने कैबिनेट बैठक में 770 पदों के लिए आयोजित होने वाली 5 भर्ती परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया है. इससे पहले उत्तराखंड पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने शुक्रवार को 32 वीं गिरफ्तारी हुई थी.
इससे पहले उत्तराखंड पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने शुक्रवार को 32 वीं गिरफ्तारी हुई. आरोपी राजबीर वर्तमान में कनिष्ठ सहायक राजकीय पॉलिटेक्निक हिंदोलाखाल टिहरी में नियुक्त है. उसकी गिरफ्तारी हरिद्वार से हुई है. राजबीर पर आरोप है, कि वो अपने साथ हरिद्वार ग्रामीण के कुछ परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर धामपुर ले गया था और उनके जरिये पेपर लीक कराया.
पेपर लीक मामले में सीएम धामी सख्त
यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का रुख शुरुआत से ही सख्त है. सीएम धामी पहले भी कह चुके हैं कि जब तक इस मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो जाएगी तब तक ये जांच चलती रहेगी. वहीं दूसरी तरफ बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले इन नकल माफियाओं के खिलाफ भी धामी सरकार सख्त एक्शन लने जा रही है. एसटीएफ ने नगर माफियाओं द्वारा कमाई गई अवैध संपत्ति को जब्त करने की तैयारी की है जिसकी रिपोर्ट ईडी को भी सौंप दी गई हैं. इस मामले में अब तक कुल 32 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. राजबीर पर आरोप है कि वो हरिद्वार ग्रामीण के कुछ परीक्षार्थियों को नकल के सेंटर धामपुर (Dhampur) में ले गया था.
ये भी पढ़ें-
UP MLA Salary: यूपी में विधायकों को हर महीने मिलती है इतनी सैलरी, सुविधाएं जानकर चौंक जाएंगे आप