उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन ने यूकेएसएसएससी आंसर-की 2021 हाल ही में रिलीज की है. वे कैंडिडेट्स जो विभिन्न पदों के लिए आयोजित इस बार की यूकेएसएसएससी परीक्षा में बैठे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर-की भी चेक कर सकते हैं और ऑब्जेक्शन भी कर सकते हैं.
यूकेएसएसएससी की ये आंसर-की टैक्स कलेक्टर, जूनियर असिस्टेंट, टेलीफोन ऑपरेटर, सर्वे एकाउंटेंट आदि पदों के लिए जारी हुई है. ये परीक्षा 31 अक्टूबर 2021 के दिन आयोजित हुई थी. आंसर-की को देखने के लिए और ऑब्जेक्शन करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – sssc.uk.gov.in
यूकेएसएसएससी की इस प्रवेश परीक्षा की आंसर-की पर आपत्ति करने की अंतिम तारीख 08 नवंबर 2021 है. इस तारीख के बाद आपत्ति स्वीकार नहीं होगी.
ऐसे करें ऑब्जेक्शन –
यूकेएसएसएससी के विभिन्न पदों के लिए आयोजित परीक्षा की आंसर-की पर ऑब्जेक्शन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी sssc.uk.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – ‘Answer key and online objection’.
- इस लिंक पर क्लिक करें. इतना करने पर आंसर-की और रेज़ ऑब्जेक्शन कॉलम आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से आंसर की डाउनलोड कर लें और चाहें तो उसका प्रिंट भी निकालकर रख सकते हैं.
- अब ऑब्जेक्शन लिंक पर क्लिक करें और जिस आंसर को चैलेंज करना चाहते हैं उस पर जाएं.
- अब जिस प्रश्न पर आपको आपत्ति करनी है करें और इसके लिए तय शुल्क भी भरें.
- अगर आपत्ति गलत होती है तो शुल्क की वापसी नहीं होगी और सही होने पर शुल्क वापस हो जाएगा.
- ये भी याद रहे कि जितने प्रश्नों के लिए आपत्ति करेंगे प्रति प्रश्न अलग-अलग आपत्ति शुल्क देना होगा.
- आपत्ति के सपोर्ट में डॉक्यूमेंटस भी जरूर दाखिल करें.
यह भी पढ़ें: