उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) ने कुछ दिनों पहले 423 विभिन्न पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर, सीनियर मिल्क इंस्पेक्टर, इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट विंग सुपरवाइजर आदि के 423 पदों पर भर्ती होनी है. यूकेएसएसएससी (UKSSSC) के इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख निकट आ गई है. अगर योग्य और इच्छुक होने के बावजूद आप किसी कारण से आवेदन न कर पाएं हो तो अब ऐसा कर सकते हैं. इन पदों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 18 नवंबर 2021 है. अप्लाई करने के लिए केवल तीन दिन बाकी है.


ऑनलाइन होगा आवेदन –


यूकेएसएसएससी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका एड्रेस है – sssc.uk.gov.in


कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 05 अक्टूबर से चल रही है और कुछ ही दिनों में खत्म होने वाली है. ये भी ध्यान रहे कि इन पदों के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 20 नवंबर 2021 है.


इस परीक्षा के आयोजन तिथि अभी घोषित नहीं हुई है पर ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि यूकेएसएसएससी के इन पदों के लिए लिखित परीक्षा मार्च 2022 के महीने में हो सकती है.


अन्य जानकारियां –


यूकेएसएसएससी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 21 से 43 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.


इन पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा दो घंटे की होगी जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. इन पदों से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिस देख सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


MPHC Recruitment 2021: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में स्टनोग्राफर और असिस्टेंट के 1255 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन


Bihar News: UPSC, BPSC की सिर्फ प्री परीक्षा पास करने पर बिहार की छात्राओं को मिलेगा बंपर इनाम, जानिए – कितने लाख की रकम मिलेगी