UKSSSC Bharti 2023: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, जानिए 1402 पदों पर भर्ती की कब निकलेगी डेट
UKSSSC Vacancy 2023: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पांच भर्तियों का विज्ञापन निकालने जा रहा है. पेपर लीक रहित परीक्षा कराने के लिए आयोग ने पुख्ता तैयारी की है.
![UKSSSC Bharti 2023: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, जानिए 1402 पदों पर भर्ती की कब निकलेगी डेट UKSSSC released bharti calendar 2023 vacancy notification job opportunity for 1402 posts ANN UKSSSC Bharti 2023: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, जानिए 1402 पदों पर भर्ती की कब निकलेगी डेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/07/be6d030a172379452e369938fb60ecb71694093909426125_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UKSSSC Recruitment 2023: बेरोजगार युवाओं के लिए खुशी की खबर है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग विभिन्न विभागों में 1402 पदों पर भर्ती करने जा रहा है. कैलेंडर के मुताबिक भर्ती का पहला विज्ञापन 29 सितंबर को जारी किया जाएगा. खाली पदों को भरने के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अगले साल मार्च महीने में परीक्षाएं करने का लक्ष्य रखा है. नई भर्तियों में सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 के 34, स्नातक स्तरीय परीक्षा से 226, इंटरमीडिएट स्तरीय एक परीक्षा से 293 और दूसरी से 136, व्यायाम प्रशिक्षक के 56, सहायक अध्यापक के 657 पदों को भरा जाएगा.
उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका
चार भर्तियों के विज्ञापन अक्तूबर माह में जारी किए जाएंगे और एक भर्ती का विज्ञापन नवंबर महीने में सामने आएगा. पेपर लीक रहित परीक्षा कराने के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. परीक्षा से जुड़े हर कदम पर आयोग सतर्कता बरत रहा है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष गणेश सिंह मर्तोलिया का कहना है कि अभी तक उन्होंने स्नातक स्तरीय परीक्षा, कनिष्ठ अभियंता, मुख्य आरक्षी पुलिस, दूरसंचार सहायक, अध्यापक, फॉरेस्ट गार्ड आदि भर्तियों से जुड़ी प्रक्रिया पूरी कर ली है.
1402 पदों के लिए निकलने जा रही है वेकैंसी
विभिन्न विभागों से नई भर्तियों को मंजूर किए जाने का इंतजार है. उन्होंने बताया कि समूह-ग के 1402 पदों पर भर्ती प्रक्रिया अगले साल जनवरी माह में समाप्त हो जाएगी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में एक बार फिर से रोजगार के नए दरवाजे खुल रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि जल्द से जल्द पूर्व में हुई तमाम भर्ती गड़बड़ियों को समाप्त कर नए पदों को भर लिया जाए उन्होंने बताया कि उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग गड़बड़ी मुक्त परीक्षा कराने का लगातार प्रयास कर रहा है. बता दें कि पेपर लीक कांड के बाद राज्य सरकार ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की पिछली भर्ती उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को सौंपी थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)