योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को दूसरी बार उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कर लिया. इस शपथ ग्रहण समारोह में दूर दूर से लोग आये थे इसमें कई राज्यों के सीएम और नेता और मंत्री शामिल हुए. इस दौरान उमा भारती (Uma Bharti) भी हिस्सा लेना चाहती थीं लेकिन वह सीएम योगी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सकीं. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है.
मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने ट्वीट किया ''मैं योगी जी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए लखनऊ आई. यहां पर स्थानीय पुलिस तथा प्रशासन की छोटी सी भूल से मैं शपथ ग्रहण स्थल तक ट्रैफिक जाम के कारण नहीं पहुंच सकी. मैं योगी जी सरकार की सफलता की कामना करती हूं.''
पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई मंत्री हुए शामिल
शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम केंद्रीय मंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे.
योगी आदित्यनाथ ने 37 साल बाद रचा इतिहास
उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर योगी आदित्यनाथ ने 37 साल बाद इतिहास रचा है. इसके पहले 1985 में नारायण दत्त तिवारी के नेतृत्व में हुए चुनाव में कांग्रेस को लगातार दो बार पूर्ण बहुमत मिली थी और उन्होंने लगातार दो बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
गोरखपुर से पांच बार सांसद रहे योगी आदित्यनाथ ने 2017 में पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद 2022 के विधानसभा चुनावों में फिर से पार्टी को पूर्ण बहुमत से जीत दिलाने में सफल रहे हैं. मार्च में संपन्न 403 सदस्यीय उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को कुल 273 सीटों पर जीत मिली है.
इसे भी पढ़ें: